Wednesday, September 24, 2025
25.3 C
Surat

कमाल का है यह पौधा, पेट के रोगों की करेगा छुट्टी, गला देता है पथरी और कोलेस्ट्रॉल, पूसा के वैज्ञानिक ने दी राय – Bihar News


Last Updated:

pathal churna: डॉ. राजेंद्र प्रसाद केंद्रीय कृषि विश्वविद्यालय, पूसा के औषधीय पौधों के वैज्ञानिक डॉ. दिनेश राय बताते हैं कि पत्थर चूर्ण को पारंपरिक आयुर्वेद में वर्षों से प्रयोग किया जा रहा है. उन्होंने लोकल18 से खास बातचीत में बताया कि यह पौधा सिर्फ…

अमित कुमार/समस्तीपुर: हमारे आसपास तमाम ऐसे पेड़-पौधे हैं जिनके फायदों के बारे में जब तक हम नहीं जानते तब तक वो हमारे लिए सिर्फ सामान्य पेड़-पौधे ही हैं. हालांकि, जो लोग इनके फायदों के बारे में जानते हैं उनके लिए ये औषधि हैं. ऐसी आयुर्वेदिक औषधियां बिना साइड इफेक्ट के तमाम गंभीर बीमारियों को चुटकी में ठीक कर देती हैं. अब तो कई लोग ऐसे औषधीय पौधों की खेती कर उन्हें बेचकर अच्छी कमाई भी करते हैं. तो आज हम आपको एक ऐसे ही पौधे के बारे में बताने जा रहे हैं और घर की सजावट के साथ ही पेट से जुड़ी तमाम बीमारियों में दवा का काम भी करेगा.

हम बात कर रहे हैं पथल चूर्ण की. इसे पाषाणभेद के नाम से भी जानते हैं. यह कोई साधारण पौधा नहीं, बल्कि प्राकृतिक औषधीय गुणों से भरपूर एक चमत्कारी जड़ी‑बूटी है. इसे आप घर के दरवाजे या आंगन में आसानी से उगा सकते हैं. यह पौधा न केवल पथरी की समस्या को दूर करता है, बल्कि पेट दर्द, मूत्र विकार और पेचिश जैसी बीमारियों में भी बेहद फायदेमंद माना जाता है. इसकी खास बात यह है कि इसे लगाने के लिए किसी विशेष मिट्टी या उर्वरक की जरूरत नहीं होती. यह सामान्य गमले या जमीन में भी यह आसानी से पनप जाता है.

क्या कहते हैं वैज्ञानिक
डॉ. राजेंद्र प्रसाद केंद्रीय कृषि विश्वविद्यालय, पूसा के औषधीय पौधों के वैज्ञानिक डॉ. दिनेश राय बताते हैं कि पत्थर चूर्ण को पारंपरिक आयुर्वेद में वर्षों से प्रयोग किया जा रहा है. उन्होंने लोकल18 से खास बातचीत में बताया कि यह पौधा सिर्फ औषधि नहीं, बल्कि एक संभावनाओं से भरा बिज़नेस मॉडल भी है. इसे दरवाजे पर लगाने से घर का वातावरण शुद्ध रहता है और जरूरत पड़ने पर इसका इस्तेमाल घरेलू इलाज में किया जा सकता है. उन्होंने कहा कि इस पौधे का काढ़ा या पाउडर बनाकर सीमित मात्रा में सेवन करना चाहिए, क्योंकि यह शरीर के अंदर कोलेस्ट्रॉल को गलाने में भी सहायक होता है. यदि किसी को पथरी की समस्या है तो यह पौधा धीरे‑धीरे उस समस्या को जड़ से समाप्त कर सकता है. उन्होंने यह भी चेतावनी दी कि किसी भी औषधीय पौधे का अत्यधिक उपयोग नुकसानदेह हो सकता है, इसलिए चिकित्सकीय सलाह जरूरी है.

खेती में बड़ा मुनाफा, बाजार में बढ़ रही है मांग
डॉ. राय के अनुसार पथलचूर्ण की खेती बहुत ही सरल है और इसकी बाजार में लगातार बढ़ती मांग इसे एक लाभदायक फसल बनाती है. आयुर्वेदिक कंपनियां, दवा निर्माता और स्थानीय बाजारों में इसकी अच्छी खासी कीमत मिलती है. किसान भाई इसे घर के दरवाजे या खेत के किनारे लगाकर सेहत और आय दोनों का लाभ उठा सकते हैं. उन्होंने बताया कि विश्वविद्यालय की तरफ से जल्द ही इस पौधे की नर्सरी किसानों को उपलब्ध कराई जाएगी, ताकि वे इसकी खेती बड़े स्तर पर कर सकें. इस पौधे को लगाने का अभी सही समय चल रहा है, क्योंकि मानसून के बाद इसकी वृद्धि तेज होती है. ऐसे में अगर आप अब इसकी शुरुआत करते हैं, तो आने वाले महीनों में आपको इसके परिणाम दिखाई देने लगेंगे.

authorimg

Rajneesh Singh

जी न्यूज, इंडिया डॉट कॉम, लोकमत, इंडिया अहेड, न्यूज बाइट्स के बाद अब न्यूज 18 के हाइपर लोकल सेगमेंट Bharat.one के लिए काम कर रहा हूं. विभिन्न संस्थानों में सामान्य खबरों के अलावा टेक, ऑटो, हेल्थ और लाइफ स्टाइल बीट…और पढ़ें

जी न्यूज, इंडिया डॉट कॉम, लोकमत, इंडिया अहेड, न्यूज बाइट्स के बाद अब न्यूज 18 के हाइपर लोकल सेगमेंट Bharat.one के लिए काम कर रहा हूं. विभिन्न संस्थानों में सामान्य खबरों के अलावा टेक, ऑटो, हेल्थ और लाइफ स्टाइल बीट… और पढ़ें

न्यूज़18 को गूगल पर अपने पसंदीदा समाचार स्रोत के रूप में जोड़ने के लिए यहां क्लिक करें।
homelifestyle

दरवाजे पर लगाएं ये पौधा, पथरी और कोलेस्ट्रॉल सहित पेट के रोगों की करेगा छुट्टी

Disclaimer: इस खबर में दी गई दवा/औषधि और स्वास्थ्य से जुड़ी सलाह, एक्सपर्ट्स से की गई बातचीत के आधार पर है. यह सामान्य जानकारी है, व्यक्तिगत सलाह नहीं. इसलिए डॉक्टर्स से परामर्श के बाद ही कोई चीज उपयोग करें. Bharat.one किसी भी उपयोग से होने वाले नुकसान के लिए जिम्मेदार नहीं होगा.


.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.

https://hindi.news18.com/news/lifestyle/health-pathal-churna-ka-ped-fayde-in-hindi-natural-herbal-remedy-for-high-cholesterol-kidney-stones-local18-ws-l-9661522.html

Hot this week

Topics

Navratri Nisha Puja Tantrik Vaidik Secrets

Last Updated:September 24, 2025, 19:33 ISTNisha Puja Vidhi:...
spot_img

Related Articles

Popular Categories

spot_imgspot_img