Wednesday, October 8, 2025
30 C
Surat

कहीं आपकी बीमारी कैंसर के लक्षणों का इशारा तो नहीं करती! यहां लगा है जांच के लिए फ्री कैंप


बदलती जीवनशैली और खानपान के कारण नई-नई बीमारियाँ उभर रही हैं. अब बिना उम्र की परवाह किए, हर किसी को खतरनाक बीमारियाँ होने का खतरा है. इस वजह से लोग अपनी सारी कमाई स्वास्थ्य पर खर्च करने के लिए मजबूर हो रहे हैं. हाल ही में, कैंसर जैसी बीमारी का खतरा बढ़ गया है. महिलाओं में भी यह खतरनाक बीमारी तेजी से फैल रही है. इस कारण महिलाओं को विशेष रूप से कैंसर के प्रति जागरूक और सतर्क रहना चाहिए.

समय पर इलाज से बचा जा सकता है कैंसर
कैंसर को नज़रअंदाज करना खतरनाक साबित हो सकता है. इसलिए, अगर किसी को ज़रा भी संदेह हो, तो तुरंत टेस्ट कराना चाहिए. समय पर कैंसर का पता चलने से इससे बचा जा सकता है. राइज़ संस्था के प्रमुख डॉ. प्रवीन पुल्लट के नेतृत्व में, महात्मा गांधी कैंसर अस्पताल के सहयोग से महिलाओं के लिए मुफ्त कैंसर स्क्रीनिंग कैंप का आयोजन किया जा रहा है. सभी महिलाएँ इस मौके का लाभ उठाएँ.

कार्यक्रम में मुख्य अतिथि होंगे इच्चापुरम के विधायक
इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में इच्चापुरम के विधायक डॉ. बेंदालम अशोक शामिल होंगे. विधायक अशोक ने बताया कि पिछले कुछ समय से इच्चापुरम क्षेत्र में कैंसर से पीड़ित महिलाओं की संख्या बढ़ रही है. इस संकट को देखते हुए, हमारे साथी और राइज़ संस्था के प्रमुख डॉ. प्रवीन पुल्लट ने कैंसर स्क्रीनिंग टेस्ट आयोजित करने का निर्णय लिया है. विधायक डॉ. बेंदालम अशोक ने इस कैंप का पूरा समर्थन दिया है. इस टेस्ट की लागत बाहर कराने पर ₹4,000 तक आती है.

6 नवंबर को कैंप का उद्घाटन करेंगे विधायक अशोक
विधायक अशोक के द्वारा इस मेगा कैंप का उद्घाटन किया जाएगा. महात्मा गांधी कैंसर अस्पताल के सहयोग से यह मुफ्त कैंसर स्क्रीनिंग 6 नवंबर, बुधवार को इच्चापुरम में आयोजित होगी. सभी महिलाओं से अनुरोध है कि इच्चापुरम में आयोजित इस मुफ्त कैंसर स्क्रीनिंग में भाग लेकर इस अनमोल अवसर का लाभ उठाएँ. यह स्क्रीनिंग कैंसर जैसी खतरनाक बीमारी के शुरुआती लक्षण पहचानने में मदद करेगी.


.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.

https://hindi.news18.com/news/lifestyle/health-free-cancer-screening-camp-for-women-health-cancer-treatment-sa-local18-8802018.html

Hot this week

Topics

spot_img

Related Articles

Popular Categories

spot_imgspot_img