Last Updated:
motion sickness while travelling: लंबी दूरी की बस या कार यात्रा के दौरान उल्टी या जी मचलने की समस्या से जूझना कई लोगों के लिए सामान्य बात है. लेकिन, ये नुस्खे आपको परेशान नहीं होने देंगे. (रिपोर्ट: शिवांक द्विवेदी)

बस, कार या किसी भी वाहन में सफर करने के दौरान कई लोगों को उल्टी और चक्कर जैसी समस्याओं से जूझना पड़ता है. यह समस्या अक्सर मोशन सिकनेस के कारण होती है. जब आंखों और कानों से दिमाग को अलग-अलग संदेश मिलते हैं. शरीर असंतुलित हो जाता है. ऐसे में सफर का मजा बिगड़ जाता है.

यात्री का जी पूरे रास्ते मचलता रहता है. इसके लिए अंग्रेजी दवा भी आती हैं. लेकिन, बघेलखंड का एक घरेलू नुस्खा इस समस्या से राहत पाने में बेहद असरदार साबित होता है.

विशेषज्ञ बताते हैं कि सफर के दौरान बार-बार उल्टी आने की समस्या मोशन सिकनेस से जुड़ी होती है. इसमें शरीर की संवेदनाओं का तालमेल बिगड़ जाता है. ऐसे में जिमचलाना, सिर घूमना और उल्टी जैसी स्थिति सामान्य है. लेकिन बघेलखंड के लोग इस समस्या का हल बिना दवाइयों के पारंपरिक तरीकों से ढूंढते आए हैं.

स्थानीय निवासी मीणा द्विवेदी ने बताया, सफर के दौरान मतली रोकने के कई देसी नुस्खे यहां अब भी कारगर माने जाते हैं. सबसे आसान उपाय है नींबू, यात्रा से पहले एक नींबू काटकर उसमें नमक और पिसी चीनी लगा दें. सफर के दौरान उसे धीरे-धीरे चाटते रहने से उल्टी की प्रवृत्ति तुरंत खत्म हो जाती है.

इसके अलावा, पुदीना भी इस समस्या में राहत दिलाने वाला सबसे लोकप्रिय नुस्खा है. सफर में पुदीने की पत्तियां चबाना, पुदीने का रस पीना या फिर पानी में पुदीनहरा की 5-6 बूंदें डालकर पीने से उल्टी से राहत मिलती है.

वहीं, संतरे का रस उल्टी से राहत दिलाता है. नारंगी के रस को पानी मिलाकर पीने से सफर आरामदायक हो जाता है और उल्टी की संभावना कम हो जाती है.

बघेलखंड में वर्षों से इस्तेमाल किया जाने वाला एक और कारगर नुस्खा है लौंग और मिश्री का, सफर के दौरान इन्हें मुंह में रखकर धीरे-धीरे चूसते रहें, इससे न सिर्फ उल्टी रुकती है, बल्कि यात्रा भी आनंददायक हो जाती है.

यदि सफर में उल्टी आपकी आदत बन चुकी है तो दवा के बजाय बघेलखंड के ये देसी नुस्खे अपनाकर आप सफर का मजा बिना किसी परेशानी के ले सकते हैं.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
https://hindi.news18.com/photogallery/lifestyle/health-home-remedies-to-avoid-vomit-during-traveling-motion-sickness-car-ya-bus-me-ulti-aane-par-kya-karen-local18-9612680.html