हम जब भी दूध लेने जाते हैं तो आमतौर पर हमें सफेद, काली, लाल, पीली या चितकबरी गाय देखने को मिलती हैं. इसके अलावा इनकी नस्लें भी अलग-अलग होती हैं, जैसे देसी, जर्सी या फिर दोगली गाय. गायों का दूध सबसे हेल्दी होता है इसकी पुष्टि तो कई वैज्ञानिक शोधों में भी हो गई है लेकिन क्या आपको मालूम है कि इनमें से किस रंग की गाय का दूध सबसे हेल्दी होता है? या फिर छोटे कद की गाय या बड़े कद की गाय, किसके दूध में ज्यादा पोषण तत्व होते हैं? आइए आयुर्वेदाचार्य से जानते हैं..
राष्ट्रीय आयुर्वेद विद्यापीठ के सदस्य और जाने-माने आयुर्वेदाचार्य वैद्य अच्युत त्रिपाठी बताते हैं कि गाय का दूध आयुर्वेद में सर्वोत्तम आहार है. यह शरीर में खून की कमी, वात, पित्त और कफ आदि विकारों को मिटाने वाला और टीबी आदि रोगों में सबसे अच्छे पथ्य का काम करता है. गाय का दूध शरीर की रोग प्रतिरोधक क्षमता को बढ़ाने वाला होता है, अगर नियमित रूप से इसका सेवन किया जाए तो शरीर में आने वाले रोगों से रक्षा होती है. यह शरीर के बल और मस्तिष्क को पोषण देने का काम करता है.
कौन से रंग की गाय का दूध है सबसे हेल्दी?
वे कहते हैं, चरक संहिता बताती है कि पर्वतांचलीय गाय, यानि पहाड़ी इलाकों जैसे उत्तराखंड, हिमाचल आदि जगहों पर पायी जाने वाली छोटे कद की गायों का दूध सर्वश्रेष्ठ, सबसे हेल्दी और औषधीय गुणों वाला होता है. शास्त्र कहता है कि ये गायें पहाड़ों पर मौजूद वनस्पतियां और औषधियों का सेवन करती हैं, साथ ही ये जिस वातावरण में रहती हैं वह बहुत शुद्ध होता है, ऐसे में इनका दूध भी इन औषधीय गुणों से भरपूर हो जाता है.
हालांकि कुछ विशेषज्ञों द्वारा लाल या चितकबरी गाय का दूध वात का नाश करने वाला, काली गाय का दूध वातनाशक और ज्यादा गुणकारी, सफेद गाय का दूध शीतल और भारी, पीली गाय का दूध पित्त और वात को खत्म करने वाला और बाखरी गाय का दूध तीनों दोषों को नाश करने वाला, तृप्तिकारक और बल देने वाला भी बताया जाता है, लेकिन इसका वर्णन संहिता में नहीं है.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
https://hindi.news18.com/news/lifestyle/health-which-color-cow-milk-is-healthiest-in-ayurveda-black-white-yellow-or-red-skin-of-cow-affect-mjlk-quality-kaun-se-rang-ki-gay-ka-doodh-peena-chahiye-ws-l-9630563.html