Wednesday, October 1, 2025
25.1 C
Surat

किडनी का रोबोटिक सर्जरी से इलाज करने वाले इस डॉक्टर ने हासिल किए कई कीर्तिमान, जानिए पूरी कहानी


Agency:Local18

Last Updated:

डॉक्टर सचिन ने 2019 में अपने एक मरीज की सफल सर्जरी की थी और उसके शरीर से दुनिया का सबसे बड़ा यूरिट्रिक स्टोन (Ureteric Stone) निकाला था. 2019 में ही इन्होंने 56 वर्ष के एक और मरीज के शरीर से दुनिया की सबसे बड़ी…और पढ़ें

X

सर

सर गंगाराम हॉस्पिटल के नेफ्रोलॉजिस्ट डॉ. सचिन कथूरिया.

हाइलाइट्स

  • डॉ. सचिन कथूरिया किडनी का रोबोटिक सर्जरी से करते हैं इलाज.
  • 2019 में डॉ. सचिन ने दुनिया का सबसे बड़ा यूरिट्रिक स्टोन निकाला.
  • डॉ. सचिन से सर गंगाराम हॉस्पिटल, दिल्ली में इलाज करवा सकते हैं.

दिल्ली: आज के दौर में कई ऐसे डॉक्टर हैं जो नई टेक्नोलॉजी के साथ कई बीमारियों का सफलतापूर्वक इलाज कर रहे हैं. इन्हीं में से एक हैं दिल्ली के सर गंगाराम हॉस्पिटल के सीनियर डॉ. सचिन कथूरिया जो एक नेफ्रोलॉजिस्ट हैं, उनके द्वारा किडनी से संबंधित बीमारियों का इलाज किया जाता है. डॉ. सचिन देश भर में खासकर दिल्ली में सबसे ज्यादा प्रसिद्ध हैं, क्योंकि ये किडनी से जुड़ी बीमारियों का रोबोटिक सर्जरी से इलाज करते हैं. इस वजह से देश के कई अन्य राज्यों से भी लोग इनके पास इलाज के लिए आते हैं. उन्हें अपने फील्ड में काम करने का 20 वर्षों से ज्यादा का अनुभव है.
डॉ. सचिन ने अपनी एमबीबीएस की पढ़ाई जेजेएम कॉलेज से जबकि मास्टर्स रिसर्च एंड रिफेरल आर्मी हॉस्पिटल से किया. वही सुपर स्पेशलाइजेशन सर गंगाराम हॉस्पिटल से ही की है और वर्तमान में वह इसी अस्पताल में अपनी सेवाएं दे रहे हैं.

कई बड़े कीर्तिमान कर चुके हैं हासिल
डॉक्टर सचिन ने 2019 में अपने एक मरीज की सफल सर्जरी की थी और उसके शरीर से दुनिया का सबसे बड़ा यूरिट्रिक स्टोन (Ureteric Stone) निकाला था. 2019 में ही उन्होंने 56 वर्ष के एक और मरीज के शरीर से दुनिया की सबसे बड़ी किडनी निकाली थी जिसका वजन करीबन 7.4 किलोग्राम था. रोबोटिक सर्जरी के मामले में इनका नाम सर्वश्रेष्ठ श्रेणी में आता है और वह कई तरह की रोबोटिक सर्जरीज़ कर चुके हैं.

कहां आ सकते हैं इनसे इलाज करवाने
डॉ. सचिन कथूरिया से अपना इलाज करवाने आप दिल्ली के मशहूर सर गंगाराम हॉस्पिटल में आ सकते हैं. जहां रविवार के दिन छोड़कर बाकी सभी दिन आपको डॉ. सचिन मिल जाएंगे. इलाज के लिए वह प्रति व्यक्ति कंसल्टेशन फीस 2,000 रुपए तक चार्ज करते हैं.

homedelhi-ncr

किडनी का रोबोटिक सर्जरी से करते हैं इलाज, कई कीर्तिमान है इस डॉक्टर के नाम, जानिए इनकी पूरी कहानी


.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.

https://hindi.news18.com/news/delhi-ncr/kidney-is-treated-with-robotic-surgery-many-records-are-the-name-of-this-doctor-know-their-full-story-local18-9020106.html

Hot this week

Topics

Dussehra Festival Varanasi। दशहरा वाराणसी

Dussehra Festival Varanasi: दशहरा का त्योहार हर साल...
spot_img

Related Articles

Popular Categories

spot_imgspot_img