Friday, November 14, 2025
31 C
Surat

कितने दिनों तक जिंदा रहेंगे आप, नाखूनों में ही छिपा है इसका क्लू, खुद ही जान लीजिए


Last Updated:

Longevity Clue in Fingernails: ज्योतिष अक्सर कुंडली से किसी की आयु बताते हैं लेकिन हार्वर्ड यूनिवर्सिटी के एक डॉक्टर का कहना है कि आप लंबा जिएंगे या नहीं, इसका पता नाखून से चल जाएंगा.

कितने दिनों तक जिंदा रहेंगे आप, नाखूनों में ही छिपा है इसका क्लू, खुद ही जान

नाखूनों से उम्र का पता लगाएं.

Longevity Clue in Fingernails: उम्र को लेकर रिसर्च करने वाले दुनिया के मशहूर डॉक्टर हार्वर्ड मेडिकल स्कूल के डॉ. डेविड सिनक्लेयर ने कहा है कि आप ज्यादा दिनों तक जिएंगे या नहीं, इसके लिए कुंडली की जरूरत नहीं है बल्कि इसके लिए अपने नाखून को ही देख लीजिए. इसी से पता चल जाएगा कि आप ज्यादा दिनों तक जिंदा रहेंगे या नहीं. डॉ. सिनक्लेयर ने बताया कि नाखूनों की हेल्थ इस बात का अच्छा संकेत है कि हमारे शरीर के अंदर हेल्दी सेल्स किस दर से बन रहे हैं. अगर हमारे नाखून तेजी से बढ़ रहे हैं तो इसका मतलब है कि हमारे शरीर के अंदर उम्र संबंधी क्षति बहुत कम हो रही है.

30 के बाद नाखूनों का ग्रोथ कम होता
डेली मेल में डॉ. डेविड सिनक्लेयर ने बताया कि अगर नाखून तेजी से बढ़ रहे हैं और इन्हें जल्दी-जल्दी काटना पड़ रहा है तो इसका मतलब है कि आपके शरीर के अंदर आवश्यक अंगों का बायलॉजिकल एज बहुत धीमी गति से बढ़ रहे हैं. बायलॉजिकल एज का मतलब है कि आपका उम्र समय के हिसाब से तो बढ़ रहा है लेकिन जरूरी अंग जैसे कि हार्ट, किडनी, लिवर, स्किन, लंग्स आदि की कोशिकाएं उतनी तेजी से बूढ़ी नहीं होती. इसलिए इन अंगों की उम्र उस रफ्तार से नहीं बढ़ती. 1979 में वैज्ञानिकों ने सौ से अधिक लोगों के नाखूनों का कई सालों तक मेजरमेंट किया. उसके बाद पाया कि 30 साल की उम्र के बाद नाखूनों के ग्रोथ में हर सप्ताह 0.5 प्रतिशत की कमी हो जाती है.

नाखूनों के ग्रोथ में वृद्धि लंबी उम्र के संकेत
अगर नाखूनों के ग्रोथ में इससे ज्यादा तेजी आती है और अन्य लोगों की तुलना में ज्यादा बढ़ जाती है या जल्दी-जल्दी नाखून काटना पड़ता है तो इसका मतलब है कि आपके जीवनदायी अंगों की उम्र बहुत धीरे-धीरे बढ़ रही है. मतलब आपकी उम्र ज्यादा है, आप ज्यादा दिनों तक जिएंगे. डॉ. डेविड सिनक्लेयर ने कहा कि मैं अक्सर इस बात पर ध्यान देता हूं कि मेरे नाखून कितने बढ़ रहे हैं या कितनी धीमी बढ़ रहे हैं. हर बार जब मुझे अपने नाखून काटने होते हैं तो मैं हिसाब लगाता हूं कि इससे पहले मैंने अपने नाखून कब काटे थे. इसका विज्ञान यह है कि जैसे-जैसे हमारी उम्र बढ़ती है, हमारा ब्लड सर्कुलेशन धीमा होता जाता है. इसका मतलब है कि नाखूनों को बढ़ने के लिए जरूरी पोषक तत्व शरीर के अंतिम छोर पर कम मिलते हैं. इसके अन्य कारकों में आहार भी शामिल हो सकता है, क्योंकि जो लोग पोषक तत्वों की कमी का सामना कर रहे होते हैं, उनकी नाखूनों की वृद्धि धीमी हो सकती है. इसके साथ ही हार्मोनल स्तर, किशोरावस्था और गर्भावस्था ऐसे समय होते हैं जब नाखूनों की वृद्धि तेज हो सकती है.

नाखूनों में कई बीमारियों के भी संकेत
नाखून से आप सिर्फ अपनी आयु का पता नहीं लगा सकते हैं, इससे कई बीमारियों का भी पता लगाया जा सकता है. नाखूनों की लकीरें बुजुर्ग लोगों में आम होती हैं क्योंकि यह उम्र बढ़ने का एक सामान्य संकेत है. ऐसा इसलिए होता है क्योंकि नई कोशिकाएं अब धीमी गति से बनती है. लेकिन अगर यही लकीरें युवाओं में हो जाए तो यह कुछ न कुछ बीमारी का संकेत है. यह थायरायड, डायबिटीज, मम्स आदि के संकेत हो सकते हैं. अगर जिंक, विटामिन ए, कैल्शियम और आयरन की कमी हो जाए तो भी नाखूनों में इसके संकेत दिखते हैं.

इसे भी पढ़ें-रात में सोने से पहले पी लीजिए इस 1 चीज का पानी, सुबह होते ही पेट हो जाएगा क्लीयर, चेहरे पर आएगी चमक, ताकत भी मिलेगी भरपूर

इसे भी पढ़ें-बेशक है यह कड़वा लेकिन एक घूंट भी गले में उतर गया तो अमृत बन जाएगा, पेट से लेकर हार्ट तक को करता है मजबूत

homelifestyle

कितने दिनों तक जिंदा रहेंगे आप, नाखूनों में ही छिपा है इसका क्लू, खुद ही जान


.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.

https://hindi.news18.com/news/lifestyle/health-fingernail-can-tell-you-how-long-you-will-live-top-doctor-revels-longevity-clue-9053724.html

Hot this week

Topics

Mercury in 7th house। बुध सातवें भाव के प्रभाव

Mercury In 7th House: कुंडली में बुध का...
spot_img

Related Articles

Popular Categories

spot_imgspot_img