Last Updated:
Kissing Bugs: अमेरिका में एक जानलेवा बीमारी से हड़कंप मच गया है. इस बीमारी के लिए किसिंग बग्स जिम्मेदार है. लेकिन क्या यह किस करने से फैलता है. जानिए सारी बातें.

क्या यह बीमारी किस करने से फैलती है
कैसे फैलती है यह बीमारी
चागास बीमारी के लक्षण
चागास बीमारी यानी जब किसी को किसिंग बग्स ट्रायपानोसोमा क्रूज़ी पैरासाइट को इंसान के शरीर में छोड़ देता है तब होता है. जब यह बीमारी होती है तब शुरुआती अवस्था में बुखार, थकान, बदन दर्द और चेहरे पर या काटने वाली जगह पर सूजन हो सकती है. कभी‑कभी आंख के पास या काटने वाली जगह पर सूजन दिखती है. इससे रैशेज दिखने लगती है. इसमें सिर दर्द भी होता है और भूख नहीं लगती. वहीं जी मितलना, डायरिया और उल्टी की भी शिकायत होती है. लिवर पर भी असर होता है लेकिन अगर यह बीमारी लंबे समय तक शरीर में रह गई तो इससे हार्ट बीट बहुत ज्यादा तेज हो जाएगा. हार्ट फेल्योर भी हो सकता है. सडेन कार्डिएक अरेस्ट आ सकता है. खाना निगलने में परेशानी होती है, पेट में तेज दर्द होता है और कॉन्स्टिपेशन हो जाता है.
इस बीमारी से बचने के तरीक
इस बीमारी से बचने के लिए घर के आस‑पास साफ‑सफाई बनाए रखना जरूरी है. इसमें दीवारों की दरारें बंद करना चाहिए ताकि किसिंग बग जैसे कीट घर में न आ सकें. रात में सोते समय मच्छरदानी का इस्तेमाल करना चाहिए. खून चढ़ाते समय और अंग प्रत्यारोपण के दौरान संक्रमण की जांच करना जरूरी है. स्वच्छ और सुरक्षित भोजन का सेवन करना चाहिए. दुनिया भर में चागस रोग को लैटिन अमेरिका के 21 देशों में स्थायी रूप से पाया जाने वाला रोग माना जाता है.

Excelled with colors in media industry, enriched more than 18 years of professional experience. L. Narayan contributed to all genres viz print, television and digital media. He professed his contribution in the…और पढ़ें
Excelled with colors in media industry, enriched more than 18 years of professional experience. L. Narayan contributed to all genres viz print, television and digital media. He professed his contribution in the… और पढ़ें
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
https://hindi.news18.com/news/lifestyle/health-kissing-bugs-cause-panic-in-america-parasitic-infection-feed-human-blood-at-night-symptoms-cause-risk-9604722.html