Saturday, November 8, 2025
21 C
Surat

कुत्ता काटने पर अब बार-बार नहीं लगवाना होगा इंजेक्शन, दो डोज ही होंगे काफी


Koderma: कुत्ते के काटने पर एंटी रेबीज वेनम लेने के नियमों में फिर बदलाव किया गया है. जिले के सरकारी अस्पताल में इसकी शुरुआत भी हो चुकी है. इसमें सबसे महत्वपूर्ण यह है कि अगर कुत्ता काटने पर एंटी रेबीज वैक्सीन की खुराक ली है और 6 महीने के अंदर फिर कुत्ता काट लेता है तो अब वैक्सीन के सिर्फ दो डोज काफी होंगे. आपको बार-बार इंजेक्शन नहीं लगवाना होगा लेकिन समय सीमा का ध्यान रखना जरूरी है.

दोनों बांह की जगह अब एक ही हाथ में दिया जाएगा एआरवी का डोज 

सदर अस्पताल कोडरमा के चिकित्सा पदाधिकारी डॉ. रविकांत सिंह ने Bharat.one से विशेष बातचीत में बताया कि अब तक इस हालत में भुक्तभोगी को कहीं 4 तो कहीं 5 डोज लगाए जाते थे. इसके साथ ही एंटी रेबिज वैक्सीन का एक-एक डोज दोनों बांहों में दिया जाता था. लेकिन अब एक ही हाथ में एआरवी का डोज दिया जा सकेगा. इससे वैक्सीन लेने के बाद दोनों बांह में दर्द से लोगों को जूझना नहीं होगा.

क्या हैं नये नियम
डॉ. रविकांत ने आगे बताया कि छह महीने के अंदर कुत्ते के काटने पर पहले उसी दिन, तीसरे, सातवें और 28वें दिन कुल चार डोज लगाने पड़ते थे लेकिन अब शून्य और तीसरे दिन वैक्सीन के दो डोज ही काफी होंगे. इसी तरह अब अस्पतालों में मरीज को एंटी रेबीज वैक्सीन का जो डोज लगाया गया है दूसरे अस्पतालों में भी वही सेम डोज लगाया जा सकेगा. पहले दूसरी कंपनी का एआरवी मरीज को लगाया जाता था.

वैक्सीन नहीं लगाना होगा घातक
एक्सपर्ट ने ये भी कहा कि कई बार लोग डॉग बाइट के बाद पहला, दूसरा टीका तो लगवा लेते हैं लेकिन उसके बाद भूल जाते हैं या अस्पताल नहीं पहुंच पाते. हालांकि ऐसा कम ही होता है लेकिन होता है. आमतौर पर एंटी रेबीज वैक्सीन के पहले, दूसरे और तीसरे डोज में पर्याप्त इम्यूनिटी बन जाती है. अगर घाव कम है और अगला डोज नहीं भी लिया है तो कोई नुकसान नहीं होता. यहां तक कि खुद डॉक्टर भी मरीज की हालत देखने के बाद चौथे डोज के लिए मना कर देते हैं. अगर जानवर के काटने के बाद वैक्सीन लगवाते ही नहीं हैं तो वह नुकसानदेह ही नहीं बल्कि घातक है.

FIRST PUBLISHED : October 9, 2024, 12:34 IST

Disclaimer: इस खबर में दी गई दवा/औषधि और स्वास्थ्य से जुड़ी सलाह, एक्सपर्ट्स से की गई बातचीत के आधार पर है. यह सामान्य जानकारी है, व्यक्तिगत सलाह नहीं. इसलिए डॉक्टर्स से परामर्श के बाद ही कोई चीज उपयोग करें. Bharat.one किसी भी उपयोग से होने वाले नुकसान के लिए जिम्मेदार नहीं होगा.


.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.

https://hindi.news18.com/news/jharkhand/koderma-anti-rabies-vaccine-dosage-new-changes-dog-bites-helpful-information-expert-advice-anti-rabies-injection-sa-local18-8757325.html

Hot this week

Topics

spot_img

Related Articles

Popular Categories

spot_imgspot_img