Sunday, September 28, 2025
26 C
Surat

कुत्ते के काटने ही नहीं, चाटने से भी हो सकती है रेबीज ! ये जानवर भी फैलाते हैं यह जानलेवा बीमारी, ऐसे करें बचाव


Last Updated:

Tips To Prevent Rabies: रेबीज एक बेहद खतरनाक बीमारी है, जो आमतौर पर कुत्ते के काटने से फैलती है. अगर कुत्ता काटने के बाद एंटी-रेबीज वैक्सीन न लगवाई जाए, तो रेबीज हो सकती है. रेबीज का इंफेक्शन फैल जाए, तो मौत हो…और पढ़ें

कुत्ते के काटने ही नहीं, चाटने से भी हो सकती है रेबीज ! ये जानवर भी जिम्मेदार

कुत्ते के काटने पर लोगों को जल्द से जल्द एंटी-रेबीज वैक्सीन लगवानी चाहिए.

हाइलाइट्स

  • रेबीज कुत्ते के काटने और चाटने से फैल सकता है.
  • रेबीज से बचाव के लिए एंटी-रेबीज वैक्सीन जरूरी है.
  • कुत्ते के काटने पर तुरंत साबुन से धोएं और डॉक्टर से मिलें.

All About Rabies: गर्मियों का मौसम शुरू हो गया है और इस मौसम में कुत्ते काटने के मामले बढ़ जाते हैं. जानकारों की मानें तो गर्मी के कारण कुत्ते आक्रामक हो जाते हैं और लोगों पर अटैक करना शुरू कर देते हैं. कुत्ते काटने के मामले पूरे साल देखने को मिलते हैं और अगर कुत्ता काटने के बाद रेबीज हो जाए, तो लोगों की जान चली जाती है. अक्सर रेबीज को कुत्ते से जोड़कर देखते हैं, लेकिन रेबीज उन जानवरों के काटने से फैलता है, जो इस वायरस से संक्रमित होते हैं. ये जानवर कुत्ते, बिल्ली, चमगादड़, लोमड़ी, ऊदबिलाव और अन्य जंगली जानवर भी हो सकते हैं. कुत्ते और चमगादड़ रेबीज फैलाने के सबसे बड़े सोर्स होते हैं.

नई दिल्ली के यमुना विहार स्थित हैरी पेट्स क्लीनिक एंड सर्जरी सेंटर के डॉ. हरअवतार सिंह ने Bharat.one को बताया कि रेबीज के वायरस से संक्रमित कुत्ता या बिल्ली अगर किसी व्यक्ति को काट ले, तो रेबीज का इंफेक्शन फैल सकता है. जब जानवर की लार इंसानों के शरीर के संपर्क में आती है, तो वायरस उस व्यक्ति में फैल जाता है. रेबीज एक घातक वायरल बीमारी है, जो मुख्य रूप से जानवरों से मनुष्यों में फैलती है. रेबीज का वायरस लोगों के नर्वस सिस्टम को प्रभावित करता है. इससे ब्रेन और और रीढ़ की हड्डी में सूजन आ सकती है. अगर कुत्ता काटने के बाद एंटी-रेबीज वैक्सीन न लगवाई जाए, तो इस बीमारी से मौत हो सकती है.

डॉ. हरअवतार सिंह के अनुसार सिर्फ कुत्ते के काटने से ही नहीं, बल्कि खरोंचने भर से भी रेबीज की बीमारी हो सकती है. डॉग बाइट को हल्के में नहीं लेना चाहिए और तुरंत डॉक्टर से मिलकर एंटी रैबीज वैक्सीन लगवानी चाहिए. कुत्ता पालतू हो या आवारा, सभी कुत्तों के काटने से रेबीज फैल सकती है. इतना ही नहीं, अगर इंसान के किसी जख्म या कट पर कुत्ता चाट ले, तब भी रेबीज का वायरस शरीर में पहुंच सकता है और इससे लोगों की मौत हो सकती है. रेबीज की बीमारी से बचने के लिए एंटी-रेबीज वैक्सीन उपलब्ध है. कुत्ते के काटने के बाद कुछ घंटों के अंदर एंटी-रेबीज वैक्सीन लग जाए, तो रेबीज से बचाव हो सकता है.

कुत्ता अगर काट ले, तो क्या करना चाहिए? इस सवाल पर एक्सपर्ट ने बताया कि कुत्ता काट ले, तो लोगों को उस जगह को साबुन लगाकर पानी से कम से कम 15 मिनट तक लगातार धोना चाहिए. माना जाता है कि कुत्ते की लार से निकला रेबीज का वायरस साबुन से खत्म हो सकता है. हालांकि ऐसा करने के बाद भी जल्द से जल्द डॉक्टर से मिलकर एंटी-रेबीज वैक्सीन लगवानी चाहिए. अगर किसी को कुत्ता काट ले, तो एंटी-रेबीज वैक्सीन की कुल 5 डोज लगाई जाती हैं. कुत्ते के काटने के 24 घंटे के अंदर एंटी रैबीज वेक्सीन की पहली डोज, तीसरे दिन दूसरी डोज, सातवें दिन तीसरी डोज, 14वें दिन चौथी डोज और 28वें दिन पांचवी डोज लगवानी चाहिए. इससे रेबीज का खतरा नहीं रहेगा.

homelifestyle

कुत्ते के काटने ही नहीं, चाटने से भी हो सकती है रेबीज ! ये जानवर भी जिम्मेदार


.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.

https://hindi.news18.com/news/lifestyle/health-rabies-can-spread-through-dog-bites-and-licks-doctor-explains-risks-and-rabies-prevention-tips-9146648.html

Hot this week

Topics

spot_img

Related Articles

Popular Categories

spot_imgspot_img