Pet Care Tips: सर्दी के मौसम में पार्वो वायरस सबसे अधिक एक्टिव रहता है. यह तेजी से एक कुत्ते से दूसरे कुत्ते में फैलता है. संक्रमित कुत्ते से दूसरे कुत्ते के संपर्क में आते ही यह वायरस फैल जाता है. डॉ. सलिल कुमार पाठक ने बताया कि यह वायरस संक्रमित कुत्ते के मल, उनके भोजन या उनके संपर्क में आने से फैलता है. कुत्ते इससे संक्रमित होने के बाद खाना-पीना छोड़ देते हैं. वे बार-बार उल्टी करते हैं. उन्हें दस्त होना शुरू हो जाते हैं. दस्त में खून आना इसकी पहचान है. इससे संक्रमित कुत्ता केवल दो से तीन दिनों में बेहद कमजोर हो जाता है, इसलिए लक्षण दिखने के तुरंत वेटरनरी अस्पताल में संपर्क करना चाहिए. इस वायरस से बचने के लिए कुत्तों को साफ जगह पर टहलाएं. उन्हें पार्वो के बचाव की वैक्सीन जरूर लगवाएं.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
https://hindi.news18.com/videos/lifestyle/health-pet-care-tips-rising-cases-of-parvovirus-in-dogs-know-symptoms-and-treatment-local18-9959989.html








