Monday, December 8, 2025
19 C
Surat

केवल सर्दियों में उगती है ये जंगली घास, गठिया के लिए फायदेमंद, पेट के कीड़ों को कर देती है खत्म, जानें और लाभ


जयपुर. बारिश के जाने के बाद सर्दियों में एक विशेष प्रकार की आयुर्वेदिक जड़ी बूटी उगती है जिसका नाम है विषखपरा, इसे राजस्थान के कई क्षेत्रों में सांटी घास के नाम से भी जानते हैं. इसके अनेकों आयुर्वेदिक फायदे हैं. आयुर्वेदिक डॉक्टर के अनुसार गठिया और पेट के कीड़े को मारने में इस्तेमाल की जाता है. यह एक तरीके के खरपतवार घास होती है. कई इलाकों में इसके पत्तों का उपयोग सब्जी बनाने में भी किया जाता है.

आयुर्वेदिक डॉक्टर पिंटू भारती ने बताया कि विषखपरा घास का इस्तेमाल गठिया और कृमिनाशक के रूप में किया जाता है. इसका इस्तेमाल ब्रोंकाइटिस और हृदय रोग के वैकल्पिक इलाज के रूप में भी किया जाता है. शिशुओं को जल्दी बढ़ने, चलने और नहलाने के लिए इसका इस्तेमाल किया जाता है. बल्गामी वा सौदावी रोग, हेपेटाइटिस, सूजन तिल्ली और गर्भाशय के लिए लाभकारी है. खांसी में भी इसका इस्तेमाल किया जाता है. स्थानीय रूप से लगाने पर इसका काढ़ा मोतियाबिंद और रतौंधी जैसी आंखों की बीमारियों में इस्तेमाल किया जाता है.

कैसे पहचाने विषखपरा घास
विषखपरा घास आम घास की तरह लंबी और नुकीली नहीं होती है. यह पत्तों के आकार की होती है. जड़ से निकलने के बाद इसका तना बेल की तरह जमीन पर फैल जाता है. तने से लंबे-लंबे पत्ते निकलते हैं. इन्हीं पत्तों से इस विषखोपड़ा घास की पहचान की जा सकती है. आमतौर पर यह पालक की तरह दिखती है. पत्तों के नीचे इसके लंबा डंठल होता है. खास बात यह है कि यह घास खरपतवार के साथ उगती है.

पौधों की अच्छी ग्रोथ के लिए होता है इसका उपयोग
विषखपरा घास बहुत उपयोगी घास होती है. आयुर्वेद के अलावा गार्डनिंग में भी इसका उपयोग किया जाता है. गार्डनिंग एक्सपर्ट रमेश कुमार ने बताया कि विषखपरा को जड़ से तोड़कर धूप में सूखने के बाद इसका चूर्ण बनाने के बाद खाद के रूप में इसको पौधों में डाला जाता है. इसे पौधों में डालने से छोटे पौधों की जड़ों में कीड़ा लगने का खतरा कम रहता है और वह लंबे समय तक स्वस्थ रहता है.

Disclaimer: इस खबर में दी गई दवा/औषधि और स्वास्थ्य से जुड़ी सलाह, एक्सपर्ट्स से की गई बातचीत के आधार पर है. यह सामान्य जानकारी है, व्यक्तिगत सलाह नहीं. इसलिए डॉक्टर्स से परामर्श के बाद ही कोई चीज उपयोग करें. Bharat.one किसी भी उपयोग से होने वाले नुकसान के लिए जिम्मेदार नहीं होगा.


.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.

https://hindi.news18.com/news/lifestyle/health-boerhaavia-diffusa-grass-which-grows-in-winter-beneficial-for-arthritis-kills-stomach-worms-local18-8832287.html

Hot this week

सोमवार स्पेशल शिव महामृत्युंजय मंत्र का करें 108 बार जाप, होगा चमत्कार

https://www.youtube.com/watch?v=4g5bSxe6wAc Shiv Mahamrityunjay Mantra: सोमवार के दिन आप अपने...

Manya Arora Live Bhajan Performance। इंद्रेश उपाध्याय का मायरा

Last Updated:December 08, 2025, 05:45 ISTIndresh Upadhyay Wedding...

Topics

सोमवार स्पेशल शिव महामृत्युंजय मंत्र का करें 108 बार जाप, होगा चमत्कार

https://www.youtube.com/watch?v=4g5bSxe6wAc Shiv Mahamrityunjay Mantra: सोमवार के दिन आप अपने...
spot_img

Related Articles

Popular Categories

spot_imgspot_img