Last Updated:
भारत में कैंसर के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं. हालांकि कैंसर का इलाज भी आज मौजूद है और करीब 70 फीसदी मामलों में कैंसर को पूरी तरह ठीक कर दिया जाता है. कैंसर अवेयरनेस के लिए भारत में इंडियन हेल्थकेयर लीग होने जा रही है, जिसमें महिला डॉक्टर क्रिकेट के मैदान पर चौके-छक्के लगाएंगी और डीडी स्पार्ट्स पर पूरा देश देखेगा.
Indian Healthcare League: कैंसर जैसी खतरनाक बीमारी के मामलों में दुनिया में तीसरे नंबर पर और एशिया में दूसरे नंबर पर मौजूद भारतीय लोगों को अब विशेष तरीके से जागरुक करने की पहल की जा रही है. कैंसर जागरुकता के लिए देश के डॉक्टर्स क्रिकेट के मैदान पर क्रिकेट खेलते नजर आएंगे और खेल-खेल में लोगों को न केवल इस भयानक बीमारी से निपटने की हिम्मत देंगे बल्कि इससे बचाव के तरीके भी बताएंगे. हालांकि सबसे ज्यादा रोमांच तब होगा जब देशभर से आई टॉप महिला ऑन्कोलॉजिस्ट और अन्य विभागों से जुड़ी डॉक्टर्स क्रिकेट के मैदान पर चौके-छक्के लगाएंगी.
व्हाइटकोट स्पोर्ट्स के सीएमडी डॉ. राहुल मंगल ने बताया कि डीडी स्पोर्ट्स के साथ यह सहयोग इंडियन हेल्थकेयर लीग के लिए एक बड़ा बदलाव है. इस लीग का उद्देश्य हमेशा से स्वास्थ्य पेशेवरों का सम्मान करना, फिटनेस की संस्कृति को बढ़ावा देना और कैंसर जैसे गंभीर स्वास्थ्य मुद्दों पर सार्थक जागरूकता फैलाना रहा है. एक समर्पित महिला मैच का जुड़ना सशक्तिकरण और समानता के हमारे मिशन को और मजबूत करता है. डीडी स्पोर्ट्स पर सीधे प्रसारण से लाखों भारतीयों तक मनोरंजन और प्रेरणा दोनों साथ-साथ पहुंचने की उम्मीद है.
सभी आईएचएल मैचों का लाइव प्रसारण डीडी स्पोर्ट्स टीवी चैनल, डीडी वेव्स ओटीटी प्लेटफ़ॉर्म और डीडी स्पोर्ट्स यूट्यूब चैनल पर किया जाएगा. ताकि शहरी और ग्रामीण दोनों क्षेत्र के लोग इस मुहिम का हिस्सा बन सकें. यह एक कैंसर जागरुकता मिशन है जो शिक्षा, जागरुकता और निवारक उपायों पर काम करेगा.
बता दें कि इंडियन हेल्थकेयर लीग एक अनूठी खेल पहल है जो देश भर के डॉक्टरों, नर्सों, मेडिकल छात्रों और स्वास्थ्य सेवा पेशेवरों को एक साथ लाती है.

अमर उजाला एनसीआर में रिपोर्टिंग से करियर की शुरुआत करने वाली प्रिया गौतम ने हिंदुस्तान दिल्ली में संवाददाता का काम किया. इसके बाद Hindi.Bharat.one.com में वरिष्ठ संवाददाता के तौर पर काम कर रही हैं. हेल्थ एंड लाइफस्…और पढ़ें
अमर उजाला एनसीआर में रिपोर्टिंग से करियर की शुरुआत करने वाली प्रिया गौतम ने हिंदुस्तान दिल्ली में संवाददाता का काम किया. इसके बाद Hindi.Bharat.one.com में वरिष्ठ संवाददाता के तौर पर काम कर रही हैं. हेल्थ एंड लाइफस्… और पढ़ें
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
https://hindi.news18.com/news/lifestyle/health-cancer-awareness-cricket-matches-150-doctors-will-play-in-indian-healthcare-league-patients-will-see-live-telecast-on-dd-sports-ws-kln-9705409.html