Last Updated:
Coffee scrub benefits for hands: सर्दियों के दौरान धूप में बैठना किसी रिलैक्सिंग थैरेपी से कम नहीं होता है. मगर ज्यादा देर तक धूप में रहने से आपकी त्वचा पर टैनिंग और सनबर्न होने का भी खतरा रहता है. वहीं फेस के बाद धूप का सीधा असर हाथों पर ही देखने को मिलता है. ऐसे में टैनिंग की वजह से आपके हाथ काले और बदनुमा हो रहे सकते हैं. ऐसे में आप कुछ खास तरीकों से कॉफी का इस्तेमाल (Coffee use) कर हाथों के कालेपन को आसानी से दूर कर सकते हैं. कॉफी पाउडर को स्किन का बेस्ट क्लीजिंग एजेंट माना जाता है. ऐसे में कॉफी का स्क्रब ट्राई कर आप न सिर्फ हाथों की टैनिंग से छुटकारा पा सकते हैं बल्कि स्किन का कालापन दूर करके हाथों की रंगत में भी सुधार ला सकते हैं. तो आइए जानते हैं हाथों को टैन फ्री करने के कुछ टिप्स, जिसे फॉलो करके आप हाथों की त्वचा को निखरी और खूबसूरत बना सकते हैं.

आजकल हर कोई साफ, निखरी और ग्लोइंग त्वचा चाहता है. धूप, प्रदूषण, तनाव और अनियमित दिनचर्या के कारण त्वचा पर कालापन आना आम बात है. बाजार में भले ही कई तरह की महंगी क्रीम और केमिकल प्रोडक्ट्स मौजूद हों, लेकिन प्राकृतिक तरीकों से त्वचा की देखभाल करना सबसे सुरक्षित और असरदार होता है. इन्हीं प्राकृतिक उपायों में से एक है कॉफी का इस्तेमाल.

कॉफी और दही के स्क्रब की मदद से आप हाथों का कालापन कम कर सकते हैं. इसके लिए 1 चम्मच कॉफी पाउडर में 1 चम्मच दही मिलाकर हाथों पर लगाएं और कुछ देर तक स्क्रब करें. अब 20 मिनट बाद हाथों को साफ पानी से धो लें. बेहतर नतीजों के लिए हफ्ते में 2 बार ये नुस्खा ट्राई करें.

कॉफी पैक नियमित लगाने से धूप से हुए टैन और कालापन कम होता है. यह प्राकृतिक स्क्रबर की तरह काम करता है और त्वचा को मुलायम बनाता है. कैफीन त्वचा की कोशिकाओं को सक्रिय करता है, जिससे ग्लो बढ़ता है. कॉफी में मौजूद एंटीऑक्सीडेंट पिग्मेंटेशन को हल्का करते हैं. कॉफी का प्रयोग झुर्रियां कम करने और त्वचा को टाइट करने में मददगार है.

काफी को बड़ा चम्मच कॉफी पाउडर लें. उसमें 1 छोटा चम्मच शहद और थोड़ा नारियल तेल मिलाएं. इस मिश्रण को चेहरे और गर्दन पर हल्के हाथों से 2-3 मिनट मसाज करें. गुनगुने पानी से धो लें. 1 बड़ा चम्मच कॉफी पाउडर में 1 बड़ा चम्मच दही या एलोवेरा जेल मिलाएं. इसे चेहरे पर लगाकर 15 मिनट के लिए छोड़ दें. सूखने के बाद हल्के हाथों से रगड़ते हुए हटाएं और पानी से धो लें.

कॉफी पाउडर में थोड़ा सा एलोवेरा जेल मिलाएं..आंखों के नीचे लगाएं और 10 मिनट बाद धो लें. कॉफी पैक का इस्तेमाल हफ्ते में 2-3 बार से ज्यादा न करें. अगर आपकी त्वचा बहुत संवेदनशील है तो पहले पैच टेस्ट जरूर करें. कॉफी लगाने के बाद हमेशा मॉइश्चराइजर का इस्तेमाल करें.

प्राकृतिक तरीकों को अपनाकर आप बिना किसी साइड इफेक्ट के अपनी त्वचा को गोरा, साफ और चमकदार बना सकते हैं. कॉफी न केवल त्वचा के कालेपन को कम करती है, बल्कि उसे हेल्दी और यंग भी बनाए रखती है.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
https://hindi.news18.com/photogallery/lifestyle/health-coffee-scrub-to-remove-tanning-blackness-from-hands-local18-9767953.html