Monday, November 17, 2025
21 C
Surat

कोडरमा में नि:शुल्क फैटी लीवर जांच की सुविधा, जानें डॉ. अदनान इमाम से.


Last Updated:

Fatty Liver Symptoms: गलत खानपान से फैटी लीवर की समस्या बढ़ रही है. कोडरमा के इमाम क्लिनिक में हर महीने के पहले शनिवार को नि:शुल्क जांच होगी. डॉक्टर ने बताया कि इसे नजरअंदाज न करें.

X

लीवर

लीवर (फाइल फोटो)

हाइलाइट्स

  • फैटी लीवर के लक्षणों में पेट में गैस, जलन, मोटापा शामिल हैं.
  • कोडरमा में नि:शुल्क फैटी लीवर जांच की सुविधा मिलेगी.
  • फैटी लीवर को नजरअंदाज करने से कैंसर का खतरा बढ़ सकता है.

Fatty Liver: गलत खानपान की वजह से लोगों में फैटी लीवर की समस्या तेजी से बढ़ रही है। खराब दिनचर्या और गलत भोजन से लिवर में सामान्य से अधिक वसा जमा हो जाती है, जिसे फैटी लीवर कहा जाता है. लंबे समय तक यह समस्या रहने पर मधुमेह, उच्च रक्तचाप, उच्च कोलेस्ट्रॉल और कैंसर जैसी गंभीर समस्याएं हो सकती हैं. कई बार लोग फैटी लीवर की जांच की कीमत अधिक होने पर इसे टाल देते हैं, लेकिन कोडरमा में अब एक निजी क्लिनिक द्वारा आधुनिक मशीन से लोगों को नि:शुल्क फैटी लीवर जांच की सुविधा दी जाएगी.

झुमरी तिलैया शहर के रांची-पटना रोड पर पुराने बस स्टैंड के पास स्थित इमाम क्लिनिक के कंसलटेंट फिजिशियन और कार्डियो डायबिटीज एक्सपर्ट डॉक्टर अदनान इमाम ने Bharat.one से विशेष बातचीत में बताया कि आमतौर पर लोग फैटी लीवर का मतलब सिर्फ लीवर पर फैट का जमा होना समझते हैं, लेकिन हकीकत इससे अलग है. जब लीवर पर फैट जमा होती है तो इसका कुछ हिस्सा हार्ट, किडनी समेत शरीर के अन्य महत्वपूर्ण अंगों पर भी जमा हो सकता है. उन्होंने बताया कि फैटी लीवर के प्रारंभिक लक्षणों में बार-बार पेट में गैस बनना, पेट में जलन होना, सीने में जलन होना, मोटापा बढ़ना, खाना नहीं पचना और उल्टी जैसा महसूस होना शामिल हैं.

फैटी लीवर को गंभीरता से नहीं लेने पर कैंसर तक की समस्या
डॉ. अदनान ने बताया कि अधिक तेल-मसाले वाले चाइनीज फूड का सेवन करने और शारीरिक व्यायाम नहीं करने से फैटी लीवर की समस्या हो सकती है. उन्होंने बताया कि उनके जान-पहचान के कई लोग हैं जिन्होंने फैटी लीवर को गंभीरता से नहीं लिया और यह समस्या बढ़ते हुए लिवर फेलियर और लिवर कैंसर जैसी गंभीर समस्याओं तक पहुंच गई.

उन्होंने बताया कि उनके क्लिनिक में फाइब्रोस्कैन मशीन के माध्यम से हर महीने के पहले शनिवार को नि:शुल्क फैटी लीवर जांच की सुविधा दी जाएगी, ताकि लोगों को समय पर फैटी लीवर की जानकारी मिल सके और सही समय पर इसका उपचार हो सके. उन्होंने बताया कि फाइब्रोस्कैन मशीन से एक दिन में 30 से 50 लोगों की फैटी लीवर की जांच की जा सकती है. आमतौर पर इस मशीन से फैटी लीवर जांच के लिए 5 से 6 हजार रुपये का भुगतान करना पड़ता है, लेकिन महीने के पहले शनिवार को यह सुविधा नि:शुल्क मिलेगी.

homelifestyle

फैटी लिवर को हल्के में न लें! ये शुरुआती लक्षण दिखें तो तुरंत कराएं जांच


.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.

https://hindi.news18.com/news/lifestyle/health-fatty-liver-free-test-available-in-kodarma-learn-how-to-avail-local18-ws-b-9159995.html

Hot this week

शिवभक्ति में लीन होने के लिए जरूर करें भजन, भोलेनाथ की बनी रहेगी कृपा, पूरा होगा हर कम

https://www.youtube.com/watch?v=YX8sRhNMWbw शिवभक्ति में मन को पूर्ण रूप से डुबोने...

सोमवार को ऐसे करें शिव आरती, लोटे में पानी के साथ जरूर चढ़ाएं ये चीज, प्रसन्न होंगे भोलेनाथ

https://www.youtube.com/watch?v=ymZMV0KqOtE सोमवार को शिवजी की पूजा का विशेष महत्व...

Topics

शिवभक्ति में लीन होने के लिए जरूर करें भजन, भोलेनाथ की बनी रहेगी कृपा, पूरा होगा हर कम

https://www.youtube.com/watch?v=YX8sRhNMWbw शिवभक्ति में मन को पूर्ण रूप से डुबोने...

Jupiter in 3rd House। तीसरे भाव में बृहस्पति के असर

Jupiter In 3rd House: जन्मपत्री में तीसरा भाव...
spot_img

Related Articles

Popular Categories

spot_imgspot_img