Monday, September 22, 2025
25.9 C
Surat

कौड़ियों में मिलने वाला ये छोटा सा फल करोड़ों में एक, भूख भी बढ़ाएगा, वजन भी घटाएगा, बीमार होने नहीं देगा – Uttarakhand News


Last Updated:

lemon benefits : इसका इस्तेमाल पाचन को दुरुस्त रखता है. रोग प्रतिरोधक क्षमता में वृद्धि करता है. वजन घटाने में रामबाण है. भूख बढ़ाता है. सदियों से वात, पित्त और कफ को संतुलित करता आया है.

Lemon

नींबू केवल एक फल नहीं बल्कि कुदरत का चमत्कार है. आयुर्वेद में इसे शक्तिशाली औषधि बताया गया है, जो खाने के स्वाद को बढ़ाने के साथ पाचन तंत्र को भी मजबूत बनाता है. शरीर के अंदर से साफ करता है.आयुर्वेद के अनुसार, नींबू तीनों दोषों वात, पित्त और कफ को संतुलित करने के लिए जाना जाता है. यह शरीर में जमा अवशिष्ट पदार्थ को बाहर निकालने का काम करता. कफ और वात दोष भी दूर करता है. 

Lemon in Ayurveda

हरिद्वार के जाने-माने वैद्य उमाशंकर बताते हैं कि नींबू शरीर में जमा विषाक्त पदार्थों (हानिकारक पदार्थ) को बाहर निकालता है. नींबू का रस शरीर के कई अंगों जैसे किडनी, लिवर आदि के कार्यों को बेहतर बनाता है. सुबह के समय गुनगुने पानी में नींबू का रस डालकर पिया जाए तो शरीर को कई चमत्कारी लाभ होते हैं.

lemon

अपने खट्टेपन के कारण नींबू वात और कफ दोष को संतुलित रखता है. नींबू का इस्तेमाल करने से सर्दी, गैस, कब्ज, बलगम, शरीर में थकावट आदि से मुक्ति मिलती है. नींबू जठराग्नि बढ़ाने में मदद करता है. इसलिए खाने के साथ सलाद में नींबू डालकर खाने की सलाह दी जाती है.

Lemon

वैद्य उमाशंकर बताते हैं कि नींबू का नियमित इस्तेमाल शरीर को कई बीमारियों से बचा सकता है. यह शरीर को बीमारियों से लड़ने की ताकत देता है. विटामिन सी की भरपूर मात्रा होती है. भूख में वृद्धि भी करता है.

Lemon

नींबू को कई प्रकार से इस्तेमाल किया जा सकता है. सामान्य रूप से सुबह खाली पेट गुनगुने पानी में नींबू का रस डालकर पीने से शरीर में जमा हानिकारक पदार्थ बाहर निकल जाते हैं. गर्मी में नींबू का इस्तेमाल चीनी और नमक के साथ पानी में मिलाकर करने से डिहाइड्रेशन नहीं होता. खाने का स्वाद बढ़ाने के लिए चटनी या सलाद में नींबू का रस लेने से पाचन तंत्र मजबूत होता है.

Lemon use for skin

आयुर्वेद के अनुसार, नींबू का रस त्वचा को भी बेहतर बनाता है. यदि नींबू का रस बेसन के साथ मिलकर चेहरे पर लगाया जाए तो दाग धब्बे खत्म हो जाते हैं. नींबू का रस बालों में लगाने से डैंड्रफ खत्म हो जाते हैं.

Lemon use

वैद्य उमाशंकर बताते हैं कि नींबू एक औषधि है इसलिए इसका ज्यादा सेवन सेहत के लिए हानिकारक भी हो सकता है. नींबू के ज्यादा इस्तेमाल से पित्त दोष बढ़ता है, जिससे एसिडिटी बढ़ती है. इसके इस्तेमाल से दांत भी खराब हो सकते हैं. नींबू अम्लीय खट्टा होने के कारण जोड़ों के दर्द में वृद्धि करता है जिससे गठिया होने का खतरा बना रहता है. आयुर्वेद के जानकार से सलाह लेकर ही इसका प्रयोग करना चाहिए.

न्यूज़18 को गूगल पर अपने पसंदीदा समाचार स्रोत के रूप में जोड़ने के लिए यहां क्लिक करें।
homelifestyle

ये छोटा सा फल भूख भी बढ़ाएगा, वजन भी घटाएगा, बीमार होने नहीं देगा


.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.

https://hindi.news18.com/photogallery/lifestyle/health-lemon-benefits-for-skin-hair-immunity-body-detox-nimbu-ke-fayde-local18-9589188.html

Hot this week

Topics

spot_img

Related Articles

Popular Categories

spot_imgspot_img