Tuesday, October 14, 2025
20 C
Surat

क्या आपके पैरों में हो रही है झनझनाहट? तो इस गंभीर बीमारी के हैं शिकार; एक्सपर्ट से जानें आसान इलाज


Last Updated:

Health Tips: अगर पैरों में झनझनाहट की समस्या हो रही है, तो इसे नजरअंदाज न करें. यह खराब रक्त संचार या किडनी रोग का संकेत हो सकता है, और इस गंभीर बीमारी के शिकार हो सकते हैं.

X

पैरों

पैरों में झनझनाहट की है समस्या तो ना करें नजर अंदाज, आज से ही शुरू करें यह काम

हाइलाइट्स

  • • पैरों में झनझनाहट को नजरअंदाज न करें.
  • • यह खराब रक्त संचार या किडनी रोग का संकेत हो सकता है.
  • • नियमित व्यायाम और सही डाइट से राहत मिल सकती है.

झनझनाहट की समस्या का इलाज. कई बार ऐसा देखा जाता है कि कुछ व्यक्ति के पैरों में बहुत ही तेज झनझनाहट होने लगती है और 10- 15 मिनट बाद फिर उनका पैर सामान्य होता है. पर इस दौरान चलने में भी तकलीफ होती है और थोड़ा असहज भी महसूस होता है. ऐसे में अधिक सोचने की जरूरत नहीं. अगर कुछ बातों का ख्याल रखें, तो इससे आसानी से छुटकारा मिल सकता है.

झारखंड की राजधानी रांची के जाने माने आयुर्वेदिक डॉक्टर वीके पांडे (विनोबा भावे यूनिवर्सिटी से बीएएमएस) बताते हैं कि इसको नजर अंदाज नहीं करना चाहिए. इसका एक कारण यह हो सकता है कि पैर में ब्लड सर्कुलेशन सही नहीं है. इसके अलावा यह किडनी रोग का भी लक्षण है.

तो इस कारण होते हैं झनझनाहट

• डॉ वीके पांडे ने बताया, ऐसे में सबसे पहले तो व्यक्ति अपना टेस्ट कराना चाहिए और अगर किडनी रोग नहीं है. उसके बावजूद ऐसा होता है तो बॉडी मूवमेंट शुरू करें, कई बार लोग एक-दो घंटा एक ही जगह में बैठे रहते हैं, यह काफी गलत है.

• कुछ लोग ऐसे हैं जो अपने पैर को लटका के सुबह से शाम तक बैठे रहते हैं. उन्हें भी इस तरह की चीज देखने को मिलती है. ऐसा नहीं करना चाहिए ऐसे में पैर में सूजन होता है. आप कहीं भी बैठे हो कम से कम आधा घंटा या फिर एक घंटा में 10 मिनट बॉडी का मूवमेंट जरूर करें, आपको काफी आराम मिलेगा.

• कई बार गया किडनी की बीमारी का भी लक्षण होता है. आपको अपना किडनी रोग का टेस्ट करना चाहिए. अगर किडनी रोग निकलता है, तो उसका अलग इलाज होता है.लेकिन अगर किडनी रोग नहीं है, तो फिर निश्चित तौर पर आप एक जगह पर लंबे समय तक बैठ रहते हैं या फिर बॉडी में प्रोटीन व विटामिन की मात्रा उचित नहीं है.

• कोशिश करें, अपने डाइट में कम से कम 50 ग्राम प्रोटीन हर दिन शामिल करें ही करें. इससे कम में काम नहीं चलेगा. आप मूंग दाल का चीला खा सकते हैं. इसके अलावा मूंग का दाल हर दिन एक से दो कटोरी पीना भी काफी फायदेमंद रहता है.खाने में थोड़ा रसदार फल का भी सेवन करें.

• हर दिन कम से कम एक घंटा मॉर्निंग वॉक या फिर इवनिंग वॉक पर जरूर जाएं. इससे ब्लड सर्कुलेशन काफी अच्छा रहता है. अगर हर दिन ऐसा करते हैं तो निश्चिततौर पर इस बीमारी से आपको निजात आसानी से मिल जाएगा.इससे ज्यादा अधिक कुछ और करने की जरूरत नहीं.

homelifestyle

क्या आपके पैरों में हो रही है झनझनाहट? तो इस गंभीर बीमारी के हैं शिकार

Disclaimer: इस खबर में दी गई जानकारी, राशि-धर्म और शास्त्रों के आधार पर ज्योतिषाचार्य और आचार्यों से बात करके लिखी गई है. किसी भी घटना-दुर्घटना या लाभ-हानि महज संयोग है. ज्योतिषाचार्यों की जानकारी सर्वहित में है. बताई गई किसी भी बात का Bharat.one व्यक्तिगत समर्थन नहीं करता है.


.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.

https://hindi.news18.com/news/lifestyle/health-are-you-troubled-by-tingling-of-feet-know-easy-treatment-tips-from-experts-local18-9136264.html

Hot this week

Topics

spot_img

Related Articles

Popular Categories

spot_imgspot_img