Saturday, September 27, 2025
26 C
Surat

क्या ज्यादा भांग खाने से मौत हो जाती है? होली में ठंडाई पीने से पहले इस खबर को पढ़ लें, हार्ट अटैक का खतरा


Last Updated:

Too Much Bhang lead to Heart Attack: यदि आप होली में बहुत ज्यादा भांग या ठंडाई पीने का प्लान बना रहे हैं तो उससे पहले यह खबर जरूर पढ़ लीजिए. वरना कहीं ऐसा न हो कि हार्ट अटैक के कारण अस्पताल में भर्ती कराना पड़े…और पढ़ें

क्या ज्यादा भांग खाने से मौत हो जाती है? होली में ठंडाई पीने से पहले खबर पढ़ें

होली में भांग का ज्यादा सेवन करना नुकसानदेह.

Too Much Bhang lead to Heart Attack: पिछले साल एक 35 साल के व्यक्ति की होली के दिन अचानक सीने में दर्द हुआ. इसके बाद उसे इमरजेंसी में भर्ती कराया गया. वह सांस भी नहीं ले पा रहे थे. उसका हार्ट रेट 120 से ज्यादा पहुंच चुका था. इमरजेंसी में उसकी एंजियोप्लास्टी हुई और आईसीयू में भर्ती कराया गया. तीन दिनों के बाद ही उसे अस्पताल से छुट्टी मिली. जांच के दौरान पाया गया कि उसने होली के दिन में बहुत अधिक भांग खा लिया था जिसके कारण उसका हार्ट अटैक हो गया था. ऐसे में सवाल यह है कि क्या ज्यादा भांग खाने से हार्ट अटैक के कारण मौत भी हो सकती है.

भांग से हार्ट अटैक का रिस्क कई गुना ज्यादा
इंडियन एक्सप्रेस की खबर के मुताबिक रिसर्च में यह पाया गया है कि जो लोग ज्यादा गांजा का सेवन करते हैं उसमें हार्ट अटैक का रिस्क कई गुना ज्यादा होता है. स्टडी के मुताबिक ज्यादा गांजा का सेवन हार्ट अटैक के रिस्क को 25 प्रतिशत और स्ट्रोक के रिस्क को 42 प्रतिशत तक बढ़ा देता है. इससे हार्ट रेट और ब्लड प्रेशर बहुत अधिक बढ़ जाता है. इससे हार्ट और आर्टरीज पर बहुत ज्यादा प्रेशर पड़ जाता है और इससे धमनियों के फटने का डर कई गुना बढ़ जाता है. चूंकि गांजा और भांग के पौधे में कोई खास अंतर नहीं होता है, इसलिए भांग का ज्यादा सेवन करने पर भी हार्ट अटैक का खतरा कई गुना ज्यादा रहता है. खासकर युवाओं में अचानक हार्ट अटैक का रिस्क ज्यादा रहता है. जिस व्यक्ति में पहले से धमनियों में कोलेस्ट्रॉल जमा है या खून की धमनियां संकुचित है, उनमें इसका खतरा बहुत ज्यादा रहता है. इसलिए युवाओं को भांग का सेवन न के बराबर करना चाहिए.

कैसे भांग हार्ट को करता है प्रभावित
भांग के प्लांट में कई ऐसे कंपाउड होते हैं जो मन को तो शांत करते हैं लेकिन दिमाग में उन्माद यानी अतिरेक खुशी पैदा करते हैं. हालांकि अगर कोई नॉर्मल या हेल्दी इंसान भांग का सीमित मात्रा में सेवन करे तो इससे कोई नुकसान शायद ही हो लेकिन जिन लोगों को हृदय संबंधित समस्याएं हैं, उनके लिए भांग हार्ट अटैक के जोखिम को बढ़ा देता है. चूंकि अधिकांश व्यक्तियों में हार्ट संबंधी समस्याओं का पता नहीं रहता है इसलिए युवाओं कको इसका सेवन नहीं करना चाहिए. शरीर के अंदर भांग का कंपाउड नर्वस सिस्टम को अति सक्रिय कर देता है. इससे हार्ट रेट प्रति सेकेंड 20-50 तक बढ़ जाता है. इससे शरीर को ऑक्सीजन की डिमांड बढ़ जाती है. जिन लोगों को पहले से हार्ट की बीमारी है, उनके लिए ऑक्सीजन की डिमांड बढ़ना बहुत घातक है क्योंकि पहले से हार्ट सही तरीके से ऑक्सीजन का इस्तेमाल नहीं कर पाते, इसलिए जब ऑक्सीजन की कमी होने लगेगी तो परेशानी और बढ़ जाएगी. न्यू इंग्लैंड जर्नल ऑफ मेडिसीन ने अपनी स्टडी में पाया है कि गांजा एक घंटे के अंदर हार्ट अटैक का रिस्क पांच गुना बढ़ जाता है.

इसे भी पढ़ें-मेडिकल इतिहास में हुआ करिश्मा, बैटरी वाले आर्टिफिशियल हार्ट पर 100 दिनों तक जिंदा रहा शख्स, भविष्य की राह होगी आसान

इसे भी पढ़ें-हार्ट डैमेज के बाद भी हार्ट फेल्योर नहीं होगा! वैज्ञानिकों ने निकाल लिया तरीका, दिल की कोशिकाएं दोबारा बनने लगेंगी

homelifestyle

क्या ज्यादा भांग खाने से मौत हो जाती है? होली में ठंडाई पीने से पहले खबर पढ़ें


.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.

https://hindi.news18.com/news/lifestyle/health-consuming-too-much-bhang-cause-death-read-this-news-before-drinking-thandai-on-holi-poses-risk-of-heart-attack-9099413.html

Hot this week

Topics

spot_img

Related Articles

Popular Categories

spot_imgspot_img