Sunday, September 28, 2025
26 C
Surat

क्या रोज-रोज दाढ़ी बनाना खतरनाक? कितने दिनों में करनी चाहिए शेविंग, जानें क्या कहते हैं एक्सपर्ट


How Often Should You Shave Beard: आज के जमाने में अधिकतर लोग अपनी पर्सनैलिटी में चार चांद लगाने के लिए अलग-अलग तरह की दाढ़ी रखना पसंद करते हैं, तो कई लोग क्लीन शेव लुक रखते हैं. अपने बॉडी टाइप और जॉब के हिसाब से भी लोगों को अपने बियर्ड लुक को बदलना पड़ता है. कई लोगों की आदत होती है कि वे रोज सुबह उठकर अपनी दाढ़ी को शेव कर देते हैं, जबकि कुछ लोग महीनों तक दाढ़ी शेव नहीं करते हैं. पुरुषों के लिए दाढ़ी शेविंग एक आम बात है, लेकिन यह सवाल उठता है कि क्या रोज दाढ़ी शेव करना फायदेमंद है या नुकसानदायक है.

यूपी के कानपुर के जीएसवीएम मेडिकल कॉलेज के असिस्टेंट प्रोफेसर और डर्मेटोलॉजिस्ट डॉ. युगल राजपूत ने Bharat.one को बताया कि दाढ़ी रखने से स्किन को किसी तरह का नुकसान नहीं होता है, लेकिन दाढ़ी बड़ी हो, तो उसे रोजाना अच्छी तरह धोकर साफ करना चाहिए. दिनभर की भागदौड़ में चेहरे पर धूल, जर्म्स, ऑयल और डेड स्किन सेल्स जमा हो जाती हैं, जिन्हें फेशवॉश या क्लींजर से धोना चाहिए. दाढ़ी को बड़ा करके उसकी रोजाना सफाई न करने से इंफेक्शन का खतरा पैदा हो सकता है. इससे स्किन के पोर्स बंद हो सकते हैं और जलन पैदा हो सकती है.

क्या पुरुषों को रोजाना दाढ़ी शेव करनी चाहिए? इस सवाल पर डर्मेटोलॉजिस्ट ने बताया कि रोजाना दाढ़ी बनाने से कोई नुकसान नहीं होता है, लेकिन लोगों को सावधानी के साथ शेविंग करनी चाहिए. अगर सही ट्रिमर या रेजर इस्तेमाल किया जाए, तो रोज शेविंग कर सकते हैं. हालांकि जो लोग एक-दो महीने शेविंग नहीं करते हैं, उन्हें दाढ़ी की सफाई अच्छी तरह करनी चाहिए. रोज चेहरे और दाढ़ी को अच्छी तरह धोना और मॉइश्चराइज करना बहुत जरूरी है. लोग अपनी स्किन टाइप के अनुसार सही साबुन, फेशवॉश या क्लींजर का उपयोग कर सकते हैं.

डॉक्टर की मानें तो सप्ताह में एक बार दाढ़ी शेव करना सबसे ज्यादा फायदेमंद माना जा सकता है, क्योंकि इससे स्किन को नुकसान होने का खतरा कम रहता है. यह लोगों की मर्जी के ऊपर निर्भर करता है कि वे रोज दाढ़ी शेव करना चाहते हैं या दाढ़ी रखना चाहते हैं. जिन लोगों की स्किन ज्यादा सेंसिटिव है और दाढ़ी शेव करने के बाद जलन महसूस होती है, उन्हें डर्मेटोलॉजिस्ट से मिलकर कंसल्ट करना चाहिए. शेविंग क्रीम या जेल का सही न चुनने पर भी त्वचा पर नेगेटिव असर पड़ता है. इसके अलावा शेविंग का तरीका सही नहीं है, तो नाजुक त्वचा पर कट लगने का जोखिम भी रहता है. ऐसे में सावधानी बरतें.

यह भी पढ़ें- मर्दों के लिए चमत्कारी है यह लाल जूस ! 15 दिन में टमाटर की तरह लाल हो जाएंगे गाल, बढ़ेगी शरीर की ताकत


.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.

https://hindi.news18.com/news/lifestyle/health-how-often-should-you-shave-your-beard-men-is-it-good-to-trim-a-beard-daily-roz-dadhi-banana-chahiye-ya-nahi-8736652.html

Hot this week

रविवार को जरूर करें सूर्य देव की आरती… न भूलें जल चढ़ाना, हर कष्ट जलकर हो जाएगा राख

https://www.youtube.com/watch?v=_3jJahZ3L9gधर्म रविवार को सूर्य देव की आरती और उन्हें...

Rajasthan Tourism Villages। राजस्थान के बेस्ट टूरिस्ट विलेज

Last Updated:September 28, 2025, 10:30 ISTRajasthan Rural travel:...

Topics

रविवार को जरूर करें सूर्य देव की आरती… न भूलें जल चढ़ाना, हर कष्ट जलकर हो जाएगा राख

https://www.youtube.com/watch?v=_3jJahZ3L9gधर्म रविवार को सूर्य देव की आरती और उन्हें...
spot_img

Related Articles

Popular Categories

spot_imgspot_img