Thursday, September 25, 2025
25 C
Surat

क्या व्रत रखने के फायदे और नुकसान के बारे में जानते हैं आप? इस बीमारी के दौरान व्रत करें या ना करें, जानें यहां


Advantage And Disadvantage Of Fasting: हिन्दू धर्म में खास मौकों पर फास्टिंग रखा जाता है, जिसका धार्मिक और सांस्कृतिक महत्व दोनों है. व्रत रखने से आत्मशुद्धि, आत्मानुशासन और आध्यात्मिक विकास होता है. लेकिन क्या आपको पता है कि व्रत रखना शरीर के लिए फायदेमंद है या नुकसानदेह? आइए जानते हैं इन सभी सवालों का जवाब यहां…

व्रत रखने के फायदे की हम बात करें तो यह शरीर और मन दोनों को लाभ पहुंचाता है. इससे आत्मा शुद्ध होती है और आध्यात्मिक विकास होता है. व्रत रखने से आप में अनुशासन बढ़ता है और इससे आपमें आत्म-विश्वास की वृद्धि होती है. शारीरिक लाभ की हम बात करें तो इससे शरीर की सफाई होती है, पाचनतंत्र बेहतर होता है और वजन कंट्रोल रहता है. यह तनाव और चिंता को कम करने में भी मदद करता है.

क्या है नुकसान?
व्रत रखने के फायदे के साथ-साथ इसके कुछ नुकसान भी हैं, जिसको नजरअंदाज नहीं किया जा सकता है. सबसे पहला नुकसान यह है कि आपके शरीर में कमजोरी आ सकती है.  रोग प्रतिरोधक क्षमता (Immunity) कम हो सकती है, क्योंकि व्रत के दौरान शरीर को आवश्यक पोषक तत्व नहीं मिल पाते हैं. व्रत के दौरान, लोग अक्सर मीठा खाते हैं, इससे शुगर का खतरा बढ़ जाता है. विशेष रूप से उन लोगों के लिए जो पहले से शुगर से पीड़ित हैं.

मानसिक स्वास्थ्य के लिए भी यह हानिकारक हो सकती है. इसलिए, जरूरी है कि व्रत के दौरान अपनी स्वास्थ्य का ध्यान रखते हुए ही इसे रखने का सोचें. बीमारी के दौरान, अगर आप व्रत करते हैं तो यह खतरनाक साबित हो सकता है. शरीर में कमजोरी और रोग प्रतिरोधक क्षमता में कमी आ सकती है. जो आपको अस्पताल के चक्कर लगवाने को मजबूर कर सकती है. अगर आप स्वास्थ्य संबंधित समस्याओं से परेशान रहते हैं तो व्रत करने से पहले डॉक्टर की सलाह जरूर लें. इसके साथ ही व्रत के दौरान, भूखे रहने की कोशिश ना करें. समय-समय पर ड्राई फ्रूट्स, फल लेते रहें. लेकिन, अगर आप मधुमेह से पीड़ित हैं तो ड्राइ फ्रूट्स लेने से बचें. (IANS से इनपुट के साथ)


.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.

https://hindi.news18.com/news/lifestyle/health-what-are-the-advantages-and-disadvantages-of-fasting-according-to-health-vrat-kise-nhi-rakhna-chahiye-8724805.html

Hot this week

Topics

Name chanting benefits। नाम जप का चमत्कार

Last Updated:September 25, 2025, 04:45 ISTPower Of Name...

Navratri Nisha Puja Tantrik Vaidik Secrets

Last Updated:September 24, 2025, 19:33 ISTNisha Puja Vidhi:...
spot_img

Related Articles

Popular Categories

spot_imgspot_img