Hair Dyes Chemical Cancer Link: बालों को डाई करने वाले केमिकल और बालों को स्मूथनिंग या स्ट्रैंथिंग करने वाले प्रोडक्ट में कैंसर फैलाने वाले कार्सिनोजेन हो सकता है. इससे ब्रेस्ट कैंसर का खतरा ज्यादा रहता है. रिसर्च में सामने आई इस बात से एक्सपर्ट में कई तरहें की चिंताएं हैं क्योंकि आजकल अधिकांश लोग बालों को डाई करते हैं. कुछ लोग नियमित तौर पर बालों को स्मूथनिंग या स्ट्रैंथिंग कराते हैं. टीओआई की खबर में मैक्स सुपर स्पैशिएलिटी अस्पताल के सीनियर मेडिकल ऑन्कोलॉजिस्ट डॉ. सज्जन राजपुरोहित कहते हैं कि हेयर डाई और हेयर स्ट्रैटनर में फॉर्मलडिहाइड, पैराबींस और अन्य कई तरह के हानिकारक केमिकल होते हैं. इनमें से कुछ केमिकल हार्मोन को डिस्टर्ब करने लगते हैं. इसे कैंसर के लिए जिम्मेदार एजेंट या कार्सिनोजेन कहा जाता है. चूंकि महिलाओं में एस्ट्रोजन हार्मोन ब्रेस्ट कैंसर को बढ़ाने में महत्वपूर्ण भूमिक निभाते हैं. इसलिए इससे समझा जाता है कि अगर हार्मोन में डिस्टर्ब हुआ है तो एस्ट्रोजेन के प्रभाव से महिलाओं में ब्रेस्ट कैंसर हो सकता है.
अश्वेत महिलाओं को खतरा ज्यादा
2019 में नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ हेल्थ के एक अध्ययन में यह बात सामने आई थी कि जो महिलाएं स्थायी तौर पर हेयर डाई का इस्तेमाल करती है या बालों को स्ट्रैटनिंग कराती हैं उनमें ब्रेस्ट कैंसर का खतरा ज्यादा रहता है. अध्ययन के मुताबिक अश्वेत महिलाओं में इस तरह का खतरा ज्यादा रहता है क्योंकि उनके बालों का टेक्सचर अलग तरह का होता है जिसमें इस तरह के प्रोडक्ट का ज्यादा इस्तेमाल होता है. हालांकि ऐसा नहीं है कि जो महिलाएं डाई करती हैं उनमें सबको यह बीमारी हो ही. यह बहुत कम महिलाओं में होती है और सामान्यतया इसका खतरा बहुत कम ही रहता है. एक्सपर्ट कहते हैं कि यह भी समझ लेना चाहिए ब्रेस्ट कैंसर के लिए एक-दो फेक्टर नहीं बल्कि कई तरह के कारण जिम्मेदार होते हैं. लाइफस्टाइल, डाइट, जीन, पर्यावरण जैसे कारण इसके लिए प्रमुख रूप से जिम्मेदार होते हैं. लेकिन यदि आप ब्रेस्ट कैंसर को लेकर ज्यादा सतर्क हैं तो कुछ एहतियात जरूर अपने जीवन में उतार लेना चाहिए.
रिस्क को कम करने के तरीके
अगर आप हेयर डाई कराना चाहते हैं तो नेचुरल प्रोडक्ट या ऑर्गेनिक प्रोडक्ट का इस्तेमाल करें. ऐसे प्रोडक्ट को चुनें जिसमें हानिकारक केमिकल नहीं हो. परमानेंट हेयर डाई या केमिकल स्ट्रैटनर से बचें. किसी भी तरह के कैंसर से बचने के लिए बैलेंस डाइट अपनाएं. रोज हरी पत्तीदार सब्जियां, ताजे फल, सीड्स, ड्राई फ्रूट्स आदि का सेवन करें. ध्यान रखें लाइफस्टाइल को हेल्दी बनाना आपके ऑवरऑल सेहत के लिए बेहद आवश्यक है. यह न सिर्फ आपको कैंसर से बचाता है बल्कि हर तरह की बीमारियों के खतरे को कम करता है. इसमें आप हेल्दी डाइट और रेगुलर एक्सरसाइज को हर दिन अपनाना चाहिए.
FIRST PUBLISHED : January 7, 2025, 10:30 IST
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
https://hindi.news18.com/news/lifestyle/health-hair-dye-chemical-can-cause-of-breast-cancer-straighteners-and-smoothing-chemical-too-have-potential-8903740.html