Krishnaneel grass: आज भले ही दुनिया आधुनिकता की ओर बढ़ रही हो, लेकिन लोग फिर से वैदिक परंपराओं और आयुर्वेद की ओर लौट रहे है. कई बार साधारण दिखने वाली खरपतवार भी औषधीय गुणों से भरपूर होती है. ऐसी ही एक उपयोगी खरपतवार है कृष्णनील (Indigofera tinctoria). पीलीभीत के आयुर्वेदाचार्य डॉ. आदित्य पांडेय के अनुसार माना जाता है कि मेहंदी के साथ मिलाकर इसे बालों में लगाने से बाल मजबूत होते हैं, जबकि इसका पेस्ट त्वचा पर लगाने से दाद-खाज में राहत मिलती है. आयुर्वेद में यह लिवर संबंधी समस्याओं में भी उपयोगी बताया गया है. हालांकि आंतरिक सेवन केवल विशेषज्ञ की सलाह पर ही करना चाहिए, क्योंकि यह कुछ छोटे जानवरों के लिए विषैला भी हो सकता है.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
https://hindi.news18.com/videos/lifestyle/health-krishnaneel-grass-an-effective-ayurvedic-plant-beneficial-for-inflammation-fever-skin-and-hair-problems-2-local18-9883966.html








