Monday, December 8, 2025
19 C
Surat

खुशखबरी! डायलिसिस के लिए अब नहीं लगाना होगा रांची का चक्कर, गुमला में दो यूनिट का होगा उद्घाटन


गुमला. जिला आदिवासी बहुल व पिछड़ा इलाका में आता है. इसके बावजूद गुमला जिला निरंतर विकास के पथ पर अग्रसर है. सरकार व जिला प्रशासन की पहल से जिला अपने विकास के लिए प्रयत्नशील है. इसी कड़ी में स्वास्थ्य क्षेत्र को और भी बेहतर करने के लिए प्रयासरत है. जिला में 2 और नया डायलिसिस यूनिट का उद्घाटन होने वाला है. जो बनकर पूरी तरह तैयार है. जिसका 2 सितंबर दिन सोमवार को उद्घाटन किया जाएगा. यह गुमला जिला के सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र व रेफरल अस्पताल, घाघरा एवं बसिया में डायलिसिस यूनिट (हंस रीनल केयर सेंटर) का उद्घाटन किया जाएगा.

फ्री में मिलेगी सेवा
यह यूनिट हंस फाउण्डेशन रांची, (Registered Public Charitable Trust), जिला प्रशासन एवम जिला स्वास्थ्य समिति, गुमला के संयुक्त पहल से हंस फाउण्डेशन राँची के द्वारा गुमला जिला के दो सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र / रेफरल अस्पताल, घाघरा एवं बसिया में डायलिसिस यूनिट (हंस रीनल केयर सेंटर) की स्थापना की गई है. जिसका उद्घाटन गुमला डीसी कर्ण सत्यार्थी के द्वारा किया जाएगा. तथा यह जिलावासियों की सेवा के लिए समर्पित होगा. जहां हंस रीनल केयर सेंटर में मरीजों को निःशुल्क डायलिसिस सेवा उपलब्ध करायी जाएगी.

अब नहीं जाना होगा रांची
जिससे जिले के इस इन प्रखंडों व आसपास के क्षेत्र के डायलिसिस मरीजों को गुमला जिला मुख्यालय या रॉची डायलिसिस के लिए नहीं जाना पड़ेगा. क्योंकि जिला के इन प्रखंड के सामुदायिक स्वस्थ्य केन्द्र, घाघरा एवम रेफरल अस्पताल, बसिया में ही अब मरीजों का डायलिसिस किया जाएगा. नागरिकों की सुविधा के लिए जिला प्रशासन की पहल एवं हंस फाउण्डेशन के सहयोग से पूर्व में गुमला जिले के विभिन्न गांवों में 12 मोबाइल मेडिकल यूनिट के द्वारा ग्रामीणों को स्वास्थ्य सेवा उपलब्ध करायी जा रही है. अब डायलिसिस सेंटर के उद्घाटन से जिले के नागरिकों को और भी अधिक सुविधा उपलब्ध मिल पाएगी.

FIRST PUBLISHED : August 29, 2024, 14:11 IST


.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.

https://hindi.news18.com/news/lifestyle/health-good-news-now-dialysis-will-be-done-in-gumla-two-units-will-be-inaugurated-in-2nd-september-8636978.html

Hot this week

Topics

सोमवार स्पेशल शिव महामृत्युंजय मंत्र का करें 108 बार जाप, होगा चमत्कार

https://www.youtube.com/watch?v=4g5bSxe6wAc Shiv Mahamrityunjay Mantra: सोमवार के दिन आप अपने...
spot_img

Related Articles

Popular Categories

spot_imgspot_img