Last Updated:
Dehradun News: डॉ सिराज सिद्दीकी ने बताया कि शरीर की प्रत्येक सेल को प्रोटीन की जरूरत होती है, लेकिन कई बार बुरे तरह के प्रोटीन हमारी बॉडी को नुकसान पहुंचा सकते हैं. उन्होंने कहा कि प्यूरीन डाइट में प्रोटीनयुक्…और पढ़ें
कैसे बढ़ता है यूरिक एसिड
बिल्कुल न खाएं ये चीजें
डॉ सिराज सिद्दीकी ने बताया कि शरीर की प्रत्येक सेल को प्रोटीन की जरूरत होती है, लेकिन कई बार बुरे तरह के प्रोटीन हमारी बॉडी को नुकसान पहुंचा सकते हैं. उन्होंने कहा कि प्यूरीन डाइट में प्रोटीनयुक्त खाद्य पदार्थों को प्यूरीन डाइट कहते हैं. इनमें राजमा, छोले, रेडमीट, कुछ डेयरी प्रोडक्ट्स, सी फ़ूड जैसे मछली, पालक, गोभी, मटर, मशरूम, बैंगन जैसी चीजें शामिल होती हैं जिनसे गठिया के मरीजों को परहेज करना चाहिए.
डॉ सिद्दीकी ने कहा कि प्यूरीन डाइट का ज्यादा उपयोग हमारी हड्डियों के जोड़ो को प्रभावित नहीं करती है, बल्कि ये हमारे गुर्दे पर भी बुरा असर डालती है. उत्तराखंड के लोगों में सामान्य तौर पर गुर्दे में पथरी की समस्या देखी जाती है. इसकी वजह प्यूरीन डाइट का ज्यादा उपयोग है. प्यूरीन के बढ़ने से कांटेदार पथरी किडनी में पैदा होने लगती है,जिससे ब्लीडिंग भी होती है.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
https://hindi.news18.com/news/lifestyle/health-if-your-toes-are-red-or-swollen-with-pain-stop-eating-these-foods-immediately-know-which-disease-may-be-behind-it-uric-acid-badhne-ke-lakshan-local18-ws-l-9566975.html