Last Updated:
किशमिश और गर्म दूध सेहत के लिए बेहद फायदेमंद हैं. प्रतिदिन इसका सेवन करने से शरीर को कई तरह के लाभ मिलते हैं. यह न सिर्फ पाचन तंत्र और हड्डियों को मजबूत करता है, बल्कि अन्य कई स्वास्थ्य समस्याओं में भी रामबाण का काम करता है. सरल और प्राकृतिक यह उपाय आपकी सेहत को संपूर्ण रूप से सुधारने में मदद करता है.

भीगी हुई किशमिश और गर्म दूध सेहत के लिए बेहद फायदेमंद हैं. यह पाचन में सुधार करता है, हड्डियों को मजबूत बनाता है, शरीर को ऊर्जा प्रदान करता है और खून की कमी को दूर करने में मदद करता है. इसे रातभर दूध में भिगोकर सुबह खाली पेट खाने की सलाह दी जाती है.

एक्सपर्ट डॉ. रवि आर्या के अनुसार, भीगी हुई किशमिश और गर्म दूध पाचन में सुधार करने में मदद करते हैं. किशमिश में मौजूद फाइबर मल त्याग को बेहतर बनाता है और कब्ज से राहत दिलाता है, जबकि दूध में मौजूद प्रोबायोटिक्स आंतों के स्वास्थ्य के लिए फायदेमंद होते हैं.

भीगी हुई किशमिश और गर्म दूध हड्डियों को मजबूत बनाने में मदद कर सकते हैं. इनमें कैल्शियम, बोरॉन, आयरन और विटामिन डी जैसे पोषक तत्व मौजूद होते हैं, जो हड्डियों के स्वास्थ्य के लिए आवश्यक हैं.

भीगी हुई किशमिश और गर्म दूध खून की कमी को दूर करने में मदद करते हैं. किशमिश में आयरन होता है, जो हीमोग्लोबिन के स्तर को बढ़ाता है, जबकि दूध में विटामिन B12 और फोलिक एसिड पाए जाते हैं, जो रक्त उत्पादन में सहायक होते हैं.

रातभर भीगी हुई किशमिश को गर्म दूध के साथ खाने से त्वचा और बालों दोनों को कई फायदे मिलते हैं. किशमिश में मौजूद एंटीऑक्सीडेंट, आयरन और विटामिन C त्वचा को चमकदार बनाते हैं, जबकि कैल्शियम और आयरन बालों को मजबूत और घना बनाने में मदद करते हैं.

भीगी हुई किशमिश और गर्म दूध हृदय स्वास्थ्य के लिए सहायक होते हैं. किशमिश में मौजूद पोटेशियम और एंटीऑक्सीडेंट ब्लड प्रेशर को नियंत्रित करने में मदद करते हैं, जबकि दूध के साथ इनका सेवन रक्त को साफ करने में भी सहायक होता है.

भीगी हुई किशमिश और गर्म दूध नींद की समस्या दूर करने में मदद कर सकते हैं. दूध में मौजूद ट्रिप्टोफैन मेलाटोनिन हार्मोन बनाने में सहायक होता है, जबकि किशमिश में मेलाटोनिन और एंटीऑक्सीडेंट पाए जाते हैं, जो अच्छी नींद सुनिश्चित करने में मदद करते हैं.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
https://hindi.news18.com/photogallery/lifestyle/health-dr-ravi-arya-reveals-benefits-of-soaked-kishmish-and-warm-milk-know-benefits-weight-gain-kaise-kare-local18-ws-kl-9751543.html