Wednesday, September 24, 2025
26 C
Surat

गांजा में मिला ऐसा कंपाउड… जिससे बनेंगी कई दुर्लभ बीमारियों की दवा, वैज्ञानिकों ने किया बहुत बड़ा दावा


Last Updated:

स्टेलेनबोश विश्वविद्यालय के वैज्ञानिकों ने गांजा की पत्तियों में दुर्लभ फ्लेवोएल्कलॉइड कंपाउंड खोजा, जो कैंसर, मिर्गी, माइग्रेन जैसी बीमारियों की दवा में मददगार हो सकता है.

गांजा में मिला ऐसा कंपाउड... जिससे बनेंगी कई दुर्लभ बीमारियों की दवा!गांजा में मिला ऐसा कंपाउड… जिससे बनेंगी कई दुर्लभ बीमारियों की दवा. (AI)
गांजा को तो यूं ही गंजेडियों ने बदनाम कर दिया, वरना बीमारियों में इससे ज्यादा फायदेमंद कुछ भी नहीं है!… जी हां, ऐसा मैं नहीं वैज्ञानिक रिसर्च कहती है. बता दें कि, भांग में कई गंभीर बीमारियों के इलाज के गुण छिपे हैं. इसलिए वैज्ञानिक समय-समय पर इसपर शोध करते रहते हैं. हाल में हुई एक रिसर्च में वैज्ञानिकों का दावा है कि, गांजा में एक ऐसा कंपाउंड मिला है, जिससे कई दुर्लभ बीमारियों की दवा बनेंगी.

गांजा में कौन सा कंपाउंड मिला

साइंस डेली की रिपोर्ट के मुताबिक, स्टेलेनबोश विश्वविद्यालय (एसयू) के विश्लेषणात्मक रसायनज्ञों को कैनाबिस पत्तियों में फ्लेवोएल्कलॉइड नामक एक दुर्लभ वर्ग का फेनोलिक्स का पहला कंपाउंड मिला है. बता दें कि, फेनोलिक यौगिक विशेष रूप से फ्लेवोनोइड्स, अपने एंटीऑक्सीडेंट, सूजनरोधी और कैंसररोधी गुणों के कारण दवा उद्योग में काम आता है. इन्हीं गुणों पर शोध करके कैंसर, मिर्गी, माइग्रेन, पुराने सिरदर्द, गठिया व अनिद्रा की बेहतर दवाएं विकसित करने की कोशिश होगी.

रिसर्च में सामने आई दिलचस्प बात

शोधकर्ताओं ने दक्षिण अफ्रीका में व्यावसायिक रूप से उगाई जाने वाली भांग की तीन किस्मों में 79 फेनोलिक यौगिकों की पहचान की, जिनमें से 25 की पहचान पहली बार भांग में हुई. इनमें से 16 कंपाउंड की अस्थायी रूप से फ्लेवोएल्कलॉइड के रूप में पहचान की गई. दिलचस्प बात यह है कि फ्लेवोएल्कलॉइड मुख्य रूप से केवल एक किस्म की पत्तियों में पाए गए. ये परिणाम हाल ही में जर्नल ऑफ क्रोमैटोग्राफी ए में प्रकाशित हुए हैं.

बेहद दुर्लभ है गांजा में मिला कंपाउंड

स्टेलनबोश विश्वविद्यालय में केंद्रीय विश्लेषणात्मक सुविधा (सीएएफ) की एलसी-एमएस प्रयोगशाला में विश्लेषणात्मक रसायनज्ञ और इस शोध पत्र के लेखक डॉ. मैग्रीट मुलर कहते हैं, कि पौधों में पाए जाने वाले फेनोलिक्स का विश्लेषण उनकी कम सांद्रता और अत्यधिक संरचनात्मक विविधता के कारण चुनौतीपूर्ण है. वे कहते हैं कि, अधिकांश पौधों में फेनोलिक यौगिकों का बहुत अधिक जटिल मिश्रण होता है. जबकि, फ्लेवोनोइड्स वनस्पति जगत में व्यापक रूप से पाए जाते हैं, फ्लेवोएल्कलॉइड्स प्रकृति में बहुत दुर्लभ है.

न्यूज़18 को गूगल पर अपने पसंदीदा समाचार स्रोत के रूप में जोड़ने के लिए यहां क्लिक करें।
homelifestyle

गांजा में मिला ऐसा कंपाउड… जिससे बनेंगी कई दुर्लभ बीमारियों की दवा!


.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.

https://hindi.news18.com/news/lifestyle/health-cannabis-compound-used-for-rare-diseases-treatment-scientists-claim-ws-ln-9614647.html

Hot this week

Topics

If you offer this to the Mother Goddess during Navratri and do this work, your luck will change.- Uttar Pradesh News

Last Updated:September 24, 2025, 21:25 ISTनवरात्रि का पर्व...
spot_img

Related Articles

Popular Categories

spot_imgspot_img