Last Updated:
एम्स नई दिल्ली के फैकल्टी डॉक्टरों ने गांधी जयंती से ठीक पहले दांडी मार्च निकालकर विरोध प्रदर्शन किया. डॉक्टरों ने पीएम ऑफिस की तरफ कूच करने की कोशिश की, हालांकि दिल्ली पुलिस ने डॉक्टरों को आगे बढ़ने से रोक दिया. यह मार्च अस्पताल के विभागों में हेड की नियुक्ति में रोटेटरी हेडशिप की मांग को लेकर की गई थी.
AIIMS faculty doctors March: 2 अक्टूबर को गांधी जयंती से ठीक पहले ऑल इंडिया इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेज नई दिल्ली के सीनियर डॉक्टरों ने दांडी मार्च निकालकर विरोध प्रदर्शन किया. इस दौरान फैकल्टी डॉक्टरों ने प्रधानमंत्री कार्यालय की तरफ कूच करने की कोशिश की. पैदल मार्च कर रहे डॉक्टरों ने पिछले दो साल से लंबित पड़ी अपनी मांगों को एक बार फिर दोहराते हुए एम्स में रोटेटरी हेडशिप लागू किए जाने के लिए प्रधानमंत्री से गुहार लगाई.
फैकल्टी एसोसिएशन ऑफ एम्स के महासचिव डॉ. अमरिंदर माल्ही ने इस मार्च को लेकर बताया कि एम्स के विभागों में एचओडी की नियुक्ति में रोटेशन सिस्टम को लागू करने की मांग को लेकर पहले भी कई बार प्रदर्शन किया गया है. हर बार ही डॉक्टरों को आश्वासन दे दिया जाता है कि उनकी मांगों को लागू किया जाएगा, लेकिन अभी तक उस दिशा में कोई कार्रवाई न होने पर एक बार फिर डॉक्टरों का गुस्सा फूट पड़ा है.
डॉ. माल्ही ने आगे बताया कि रोटेटरी हेडशिप को केंद्र सरकार के स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय की ओर से मंजूरी दे दी गई है लेकिन अभी तक सिस्टम में नहीं आ पा रहा है. अब प्रधानमंत्री से ही गुहार लगाई जा रही है. अगर इस संबंध में जल्द ही कोई फैसला नहीं हुआ तो एम्स के सभी डॉक्टर्स इस मांग को लेकर जंतर-मंतर पर विरोध प्रदर्शन करेंगे. इसकी तारीख जल्द ही जारी कर दी जाएगी.

अमर उजाला एनसीआर में रिपोर्टिंग से करियर की शुरुआत करने वाली प्रिया गौतम ने हिंदुस्तान दिल्ली में संवाददाता का काम किया. इसके बाद Hindi.Bharat.one.com में वरिष्ठ संवाददाता के तौर पर काम कर रही हैं. हेल्थ एंड लाइफस्…और पढ़ें
अमर उजाला एनसीआर में रिपोर्टिंग से करियर की शुरुआत करने वाली प्रिया गौतम ने हिंदुस्तान दिल्ली में संवाददाता का काम किया. इसके बाद Hindi.Bharat.one.com में वरिष्ठ संवाददाता के तौर पर काम कर रही हैं. हेल्थ एंड लाइफस्… और पढ़ें
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
https://hindi.news18.com/news/lifestyle/health-aiims-new-delhi-faculty-doctors-march-from-aiims-to-pmo-for-demanding-implementation-of-rotatory-headship-in-departments-ws-kl-9687683.html