Last Updated:
Cow vs Buffalo Milk: गाय के दूध की तुलना में भैंस का दूध अधिक पौष्टिक और गुणकारी होता है. इस पर विशेष जानकारी पश्चिम चम्पारण जिले के पशु वैज्ञानिकों ने साझा की है.
भैंस का दूध है ज्यादा पौष्टिक
माधोपुर स्थित देशी गौ वंश संरक्षण एवं संवर्धन केंद्र में कार्यरत वरिष्ठ वैज्ञानिक डॉ. रंजन बताते हैं कि गाय के दूध में 83 से 85 प्रतिशत पानी होता है, जबकि भैंस के दूध में 72 से 80 प्रतिशत ही पानी की मात्रा होती है. इसी तरह, गाय के दूध में वसा के पार्टिकल्स की मोटाई 2 से 3 माइक्रोमीटर होती है, जबकि भैंस के दूध में यह 5 माइक्रोमीटर तक होती है. यही कारण है कि भैंस का दूध पचाने में पाचन तंत्र को अधिक मेहनत करनी पड़ती है.
गाय और भैंस के दूध में अंतर
भैंस के दूध में कैल्शियम, फास्फोरस, मैग्नीशियम और पोटैशियम भरपूर मात्रा में पाए जाते हैं, जबकि गाय के दूध में विटामिन की मात्रा अधिक होती है, इसी कारण गाय का दूध हल्का पीला होता है, जबकि भैंस का दूध सफेद होता है. डॉ. रंजन के अनुसार, गाय और भैंस, दोनों का दूध सेहत के लिए फायदेमंद है. यह आप पर निर्भर करता है कि आप कौन-सा दूध पीना पसंद करते हैं. यदि आप अक्सर पाचन से जुड़ी समस्याओं से परेशान रहते हैं, तो आपके लिए गाय का दूध ही बेहतर होगा. हालांकि, पौष्टिकता के मामले में भैंस का दूध अधिक लाभकारी है.
मैंने अपने 12 वर्षों के करियर में इलेक्ट्रॉनिक, प्रिंट और डिजिटल मीडिया में काम किया है। मेरा सफर स्टार न्यूज से शुरू हुआ और दैनिक भास्कर, दैनिक जागरण, दैनिक भास्कर डिजिटल और Bharat.one तक पहुंचा। रिपोर्टिंग से ले…और पढ़ें
मैंने अपने 12 वर्षों के करियर में इलेक्ट्रॉनिक, प्रिंट और डिजिटल मीडिया में काम किया है। मेरा सफर स्टार न्यूज से शुरू हुआ और दैनिक भास्कर, दैनिक जागरण, दैनिक भास्कर डिजिटल और Bharat.one तक पहुंचा। रिपोर्टिंग से ले… और पढ़ें
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
https://hindi.news18.com/news/lifestyle/health-cow-vs-buffalo-milk-which-is-more-nutritious-expert-reveals-truth-local18-ws-l-9570901.html