Saturday, October 4, 2025
25.5 C
Surat

गैस-कब्ज का रामबाण इलाज! कहीं मिल जाए इस सफेद फूल का पेड़ तो सुबह चबा लें पत्तियां, फिर नहीं होंगे परेशान


Last Updated:

Health Tips: अगर आप पेट की समस्या से परेशान हैं तो हम आपको एक ऐसा घरेलू नुस्खा बताने जा रहे हैं जिसे अपनाकर आप अपना पेट ठीक कर सकते हैं. खासकर जब आप कब्ज जैसी बीमारी से पीड़ित हों तो ये नुस्खा रामबाण है. जानें..  

Tips and Tricks

अपराजिता के पत्ते आपने अपने आसपास जरूर देखे होगें. इसके फूलों की खुशबू भी मनमोहक होती है. अपराजिता के फूल को शंखपुष्पी के नाम से जाना जाता है. यह नीले और सफेद रंग का फूल होता है.

Health Tips

अपराजिता के फूलों का ही नहीं, इसकी पत्तियों का भी इस्तेमाल कई तरह की परेशानियों को दूर करने के लिए किया जाता है. अपराजिता के फूल, पत्ते और जड़ सभी का औषधी के रूप में इस्तेमाल किया जाता है.

Tips and Tricks

लेकिन, इसके पत्तों के खास उपयोग से आप कई बीमारियों से बच सकते हैं. इसके पत्तों में कैल्शियम, पोटैशियम, मैग्नीशियम, आयरन, विटामिन ए, सी और ई पाए जाते हैं.

Health Tips

छतरपुर के रहने वाले वेदाचार्य पंडित राजकुमार शुक्ला बताते हैं कि अपराजिता पौधा अपने आप में अनोखा है. ये दुनिया का ऐसा दुर्लभ पौधा है, जिसके औषधीय उपयोग जानकर हर कोई हैरान हो जाता है.

Health Tips

पंडित राजकुमार के मुताबिक, अपराजिता की दो वैरायटी होती हैं, जिसमें सफेद और नीला अपराजिता शामिल है. सफेद अपराजिता की पत्तियों से पेट की समस्या और कब्ज ठीक होता है. हमारे आसपास ज्यादातर नीला अपराजिता ही देखने को मिलता है. लेकिन, सफेद अपराजिता हर जगह देखने को नहीं मिलता है.

Health Tips

पंडित राजकुमार के अनुसार अगर आपको पेट की समस्या है और गैस बनती है तो सुबह खाली पेट सफेद अपराजिता की 5 पत्तियों को चबा लें. आपको गैस से तुरंत राहत मिलेगी.

Health Tips

वहीं, अगर आपको कब्ज है तो आप 8 दिन में एक बार सुबह खाली पेट सफेद अपराजिता की 5 पत्तियों को चबा सकते हैं. लगातार 1 महीने सेवन करने से कब्ज से राहत मिलती है.

Health Tips

अपराजिता के पत्तों में एंटीऑक्सीडेंट्स भरपूर रूप से होता है, जो आपके शरीर में ब्लड सर्कुलेशन को बेहतर कर सकता है. इससे शरीर में ब्लड फ्लो अच्छा साबित हो सकता है. अगर आप अपने ब्लड सर्कुलेशन को अच्छा करना चाहते हैं, तो इसका सेवन कर सकते हैं.

न्यूज़18 को गूगल पर अपने पसंदीदा समाचार स्रोत के रूप में जोड़ने के लिए यहां क्लिक करें।
homelifestyle

गैस-कब्ज का रामबाण इलाज! कहीं मिल जाए सफेद फूल का पेड़ तो सुबह चबा लें पत्तियां


.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.

https://hindi.news18.com/photogallery/lifestyle/health-white-aparajita-flower-plant-leaves-panacea-for-gas-constipation-chew-in-morning-know-remedy-local18-9698031.html

Hot this week

Topics

Aaj ka Vrishchik Rashifal 05 October

Last Updated:October 05, 2025, 00:07 ISTAaj ka Vrishchik...
spot_img

Related Articles

Popular Categories

spot_imgspot_img