Sunday, October 26, 2025
29 C
Surat

घंटों सोने के बाद भी नींद पूरी नहीं होती? फिर आप इस गंभीर बीमारी के सकते हैं शिकार, ऐसे मैनेज करें लक्षण


Last Updated:

Idiopathic Hypersomnia: इडियोपैथिक हाइपरसोम्निया एक न्यूरोलॉजिकल नींद विकार है जिसमें व्यक्ति भरपूर नींद के बाद भी थकान और कन्फ्यूजन महसूस करता है, इसका ठोस इलाज नहीं है.

घंटों सोने के बाद भी नींद पूरी नहीं होती? फिर आप इस गंभीर बीमारी के सकते शिकारघंटों सोने के बाद भी नींद पूरी नहीं होती? तो इस बीमारी के हो सकते शिकार. (AI)

Idiopathic Hypersomnia: क्या आपके साथ कभी ऐसा हुआ है कि आप पूरी रात सोने के बाद भी थका हुआ और कन्फ्यूज महसूस करते हैं? तो हो सकता है कि आप सिर्फ थके हुए न हों; ये किसी रेयर स्लीपिंग डिसॉर्डर की वजह हो. विशेषज्ञ इसे इडियोपैथिक हाइपरसोम्निया (आईएच) कहते हैं, एक ऐसी स्थिति है, जिससे लोगों को भरपूर आराम करने के बाद भी लगातार नींद आती रहती है. बता दें कि, यह एक नींद संबंधी विकार है जिसमें व्यक्ति को सोने में परेशानी होती है, नींद पूरी नहीं होती या बार-बार नींद टूटती है, जिससे स्वास्थ्य पर बुरा असर पड़ता है. अब सवाल है कि आखिर क्या है इडियोपैथिक हाइपरसोम्निया की बीमारी? क्या हैं इसके लक्षण? इससे कैसे पाएं राहत? आइए जानते हैं इस बारे में-

क्या है इडियोपैथिक हाइपरसोम्निया की बीमारी?

बता दें कि, इडियोपैथिक हाइपरसोम्निया एक न्यूरोलॉजिकल नींद से जुड़ी बीमारी है जिससे दिन में बहुत ज्यादा नींद आती है. इस बीमारी वाले लोग अक्सर लंबे समय तक सोते हैं, फिर भी जागने पर उन्हें सुस्ती और कंफ्यूजन महसूस होता है.

इडियोपैथिक हाइपरसोम्निया की बीमारी के लक्षण?

इडियोपैथिक हाइपरसोम्निया से पीड़ित लोग अक्सर लगातार थकान महसूस करते हैं. पूरी रात अच्छी तरह सोने के बाद भी, उन्हें दिन में जागते रहने में मुश्किल होती है और जागने पर कन्फ्यूजन हो सकता है. क्योंकि, इसके लक्षण दूसरी नींद की बीमारियों या मेंटल हेल्थ कंडीशन जैसे हो सकते हैं, इसलिए कई मरीजों को सही डायग्नोसिस मिलने में देरी होती है. पिछली स्टडीज में तो यह भी बताया गया है कि इडियोपैथिक हाइपरसोम्निया, एपिलेप्सी या बाइपोलर डिसऑर्डर जैसी बीमारियों से ज्यादा आम हो सकता है.

क्यों होती है इडियोपैथिक हाइपरसोम्निया की बीमारी?

इडियोपैथिक हाइपरसोम्निया का सही कारण अभी भी साफ नहीं है. साइंस डायरेक्ट डॉट कॉम में प्रकाशित रिसर्च रिपोर्ट (2024) के अनुसार यह एक न्यूरोलॉजिकल समस्या है—जिसका मतलब है कि यह दिमाग के नींद और जागने के साइकिल को कंट्रोल करने से शुरू होती है. जो इस समस्या से जूझ रहा होता है, वह दिन में भी खूब सोता है.

क्या है इडियोपैथिक हाइपरसोम्निया की बीमारी का इलाज?

बीमारी का कोई ठोस इलाज नहीं है, लेकिन रिसर्च रिपोर्ट सोने के सही स्थान, साफ-सुथरे बिस्तर और अच्छी लाइफस्टाइल को अहम मानती है. उनके अनुसार इलाज मुख्य रूप से लक्षणों को मैनेज करने और मरीजों को रोजाना के काम करने में मदद करने पर फोकस करता है.

authorimg

Lalit Kumar

ललित कुमार को पत्रकारिता के क्षेत्र में 8 साल से अधिक का अनुभव है. उन्होंने अपने करियर की शुरुआत प्रिंट मीडिया से की थी. इस दौरान वे मेडिकल, एजुकेशन और महिलाओं से जुड़े मुद्दों को कवर किया करते थे. पत्रकारिता क…और पढ़ें

ललित कुमार को पत्रकारिता के क्षेत्र में 8 साल से अधिक का अनुभव है. उन्होंने अपने करियर की शुरुआत प्रिंट मीडिया से की थी. इस दौरान वे मेडिकल, एजुकेशन और महिलाओं से जुड़े मुद्दों को कवर किया करते थे. पत्रकारिता क… और पढ़ें

न्यूज़18 को गूगल पर अपने पसंदीदा समाचार स्रोत के रूप में जोड़ने के लिए यहां क्लिक करें।
homelifestyle

घंटों सोने के बाद भी नींद पूरी नहीं होती? फिर आप इस गंभीर बीमारी के सकते शिकार


.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.

https://hindi.news18.com/news/lifestyle/health-what-is-the-idiopathic-hypersomnia-research-report-2024-reveals-symptoms-and-treatment-ws-kln-9780169.html

Hot this week

Topics

spot_img

Related Articles

Popular Categories

spot_imgspot_img