Tuesday, November 4, 2025
24 C
Surat

घर, बागवानी और ब्यूटी…. तीनों के लिए सुपरस्टार! आखिर क्यों इतना खास है आलू का छिलका? जानिए खासियत – Uttar Pradesh News


Last Updated:

अक्सर हम आलू छीलकर उसके छिलके को बेकार मानकर फेंक देते हैं, लेकिन यही छिलका असल में सेहत, सुंदरता और बागवानी, तीनों के लिए किसी खजाने से कम नहीं है. पोषक तत्वों से भरपूर आलू का छिलका यदि सही तरीके से इस्तेमाल किया जाए, तो यह घर की कई जरूरतों को आसानी से पूरा कर सकता है. आइए जानते हैं इसके ऐसे ही अद्भुत फायदों के बारे में.

आलू के छिलके के फायदे

अक्सर लोग आलू छीलकर उसके छिलके को कचरे में फेंक देते हैं, लेकिन क्या आप जानते हैं कि यही आलू का छिलका सेहत, सुंदरता और बागवानी, तीनों के लिए खजाना साबित हो सकता है? आलू के छिलके में विटामिन, फाइबर, आयरन, जिंक और एंटीऑक्सीडेंट भरपूर मात्रा में होते हैं. इसे सही तरीके से इस्तेमाल किया जाए तो यह न केवल शरीर के लिए फायदेमंद है, बल्कि घर की कई छोटी-छोटी जरूरतों को भी पूरा कर सकता है.

patato farmming

आलू का छिलका बालों के लिए बेहतरीन प्राकृतिक डाई का काम करता है. अगर आपके बाल समय से पहले सफेद हो रहे हैं, तो आलू के छिलकों को पानी में उबालकर उस पानी से बाल धोने से रंग धीरे-धीरे गहरा होने लगता है. इससे बालों में चमक आती है और झड़ना भी कम होता है.

aalo farmming

छिलके में मौजूद एंटीऑक्सीडेंट त्वचा को फ्री रेडिकल्स से बचाते हैं. अगर आप त्वचा की रंगत निखारना चाहते हैं, तो आलू के छिलकों को पीसकर उसमें थोड़ा शहद मिलाकर फेस पैक की तरह लगाएं. यह टैनिंग दूर करने, दाग-धब्बे कम करने और चेहरे को ग्लो देने में मदद करता है.

aalo tips

आलू के छिलकों में मौजूद स्टार्च का इस्तेमाल धातु की वस्तुओं को चमकाने के लिए किया जा सकता है. बर्तनों या चाकुओं पर जमी जंग को दूर करने के लिए आलू के छिलकों से रगड़ें. इससे वे फिर से चमकने लगेंगे.

aalu tips

अगर आप घर में पौधे लगाते हैं, तो आलू के छिलके बेहतरीन ऑर्गेनिक खाद बन सकते हैं. इन्हें सुखाकर या सीधे मिट्टी में दबाने से पौधों को पोटैशियम और फॉस्फोरस जैसे पोषक तत्व मिलते हैं, जो उनकी बढ़त में मदद करते हैं.

patato

आलू के छिलके में मौजूद फाइबर पाचन तंत्र को मजबूत बनाता है. अगर आप उबले आलू को बिना छीले खाते हैं, तो यह पेट को साफ रखता है और वजन नियंत्रण में मदद करता है. छिलके में पाया जाने वाला पोटैशियम ब्लड प्रेशर नियंत्रित करने में सहायक होता है. ध्यान रखें कि बाजार से खरीदे आलू को इस्तेमाल करने से पहले अच्छी तरह धो लें, क्योंकि उन पर केमिकल और मिट्टी लगी हो सकती है.

न्यूज़18 को गूगल पर अपने पसंदीदा समाचार स्रोत के रूप में जोड़ने के लिए यहां क्लिक करें।
homelifestyle

सिर्फ छिलका और इतने फायदे? आलू के छिलके का जादू समझकर हैरान रह जाएंगे!


.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.

https://hindi.news18.com/photogallery/lifestyle/health-benefits-of-aloo-ke-chilke-for-health-beauty-and-gardening-revealed-know-tips-local18-ws-kl-9813486.html

Hot this week

Topics

spot_img

Related Articles

Popular Categories

spot_imgspot_img