Thursday, October 9, 2025
30 C
Surat

चित्रकूट में फैला जानलेवा दिमागी बुखार, जानें डॉक्टर से बचाव के उपाय


चित्रकूट: यूपी में बदलते मौसम के साथ बीमारियां भी अपना अलग-अलग रूप ग्रहण करने लगती है. ऐसे में इन दिनों चित्रकूट में दिमागी बुखार और प्लेटलेट्स का कम होना ज्यादातर मरीजों में देखा जा रहा है. इसको लेकर चित्रकूट का स्वास्थ्य विभाग भी अलर्ट हो गया है. बता दें कि चित्रकूट में इन दिनों रोज लगभग 200 से ज्यादा मरीज बुखार और प्लेटलेट्स की कमी से अस्पतालों में पहुंच रहे हैं.

लोगों के दिमाग में चढ़ रहा बुखार
चित्रकूट जिले में जहां बदलते मौसम के साथ-साथ बीमारियां भी बदल रही हैं. वहीं, इस समय लोगों में दिमागी बुखार का प्रकोप सबसे ज्यादा घेरे हुए है. दिमागी बुखार लोगों को होने के कारण उनके प्लेटलेट्स कम हो जाती है और उनको वीकनेस भी होने लगती है, जिससे वह गंभीर रूप से बीमार हो जाते हैं.

बता दें कि इस गंभीर बीमारी के प्रकोप से अब तक कई लोगों की चित्रकूट जिले में जान भी जा चुकी है. अगर इसके बचाव और लक्षण की बात करें, तो इसके बचाव के लिए सबसे पहले लोगों को आसपास साफ सफाई रखनी है और लोगों को मच्छर से अपने आप को बचाना है.

सीएमएस ने दी जानकारी
वहीं, चित्रकूट जिले की सीएमएस वंदिता श्रीवास्तव ने बताया कि इसके सबसे बड़े बचाव का उपाय यह है कि लोगों को मच्छर से बचना है. मच्छर से बचने के लिए फुल कपड़े पहनें और अपने आसपास साफ सफाई रखें. इसके साथ ही अगर बच्चे घर से बाहर खेलने जा रहे हैं, तो उनको फुल कपड़े पहनाएं. साथ ही अपने आस-पास पानी भी जमा होने ना दें.

अगर पानी जमा है तो उसे पर मिट्टी का तेल डाल दें या अन्य कोई कीटनाशक दवाई डाल दें. उन्होंने प्लेटलेट्स के काम होने के बारे में जानकारी देते हुए बताया कि अगर प्लेटलेट्स कम हो रही है तो लोग ज्यादा से ज्यादा पानी पिएं और हॉस्पिटल में उपचार करवा कर बेड रेस्ट करें. इससे उनको आराम होने लगेगा.


.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.

https://hindi.news18.com/news/lifestyle/health-patients-suffering-chitrakoot-life-threatening-meningitis-platelet-deficiency-cms-advised-preventive-measures-local18-8695205.html

Hot this week

Topics

spot_img

Related Articles

Popular Categories

spot_imgspot_img