Last Updated:
Faridabad News: चिरायता, एक कड़वी औषधि, लिवर, पीलिया, डायबिटीज और बुखार जैसी बीमारियों में असरदार है. इसका काढ़ा, पाउडर, टैबलेट और कैप्सूल रूप में सेवन लाभकारी है.
लिवर से जुड़ी बीमारियों में बेहद असरदार है चिरायता
लीवर को करता है डिटॉक्स
इसे लेने का सबसे अच्छा तरीका है काढ़ा बनाकर पीना. दो गिलास पानी में चिरायते को उबालकर आधा पानी बचने तक पकाएं और फिर छानकर पिएं. इसका स्वाद भले ही नीम की तरह कड़वा हो, लेकिन सेहत के लिए अमृत समान है. आजकल चिरायता पाउडर, टैबलेट और कैप्सूल के रूप में भी बाजार में आसानी से उपलब्ध है. पाउडर का रोजाना 2 ग्राम सेवन भी शरीर को फायदा पहुंचाता है. डॉक्टर का कहना है कि अगर किसी को गर्मी से जुड़ी तकलीफ, खून की गड़बड़ी या लिवर की समस्या है तो चिरायता का सेवन जरूर करना चाहिए.
आयुर्वेद में कहा भी गया है जो कड़वा है, वही शरीर के लिए हितकर है. ऐसे में कड़वे स्वाद से मुंह मत फेरिए, क्योंकि यह वही औषधि है जो बिना किसी साइड इफेक्ट के कई गंभीर बीमारियों को जड़ से मिटाने का दम रखती है.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
https://hindi.news18.com/news/lifestyle/health-chirata-for-stomach-and-liver-problems-health-benefits-jaundice-relief-and-how-to-use-it-local18-ws-l-9580415.html