Last Updated:
चिलगोजा एक सुपरफूड है जिसमें विटामिन ई, फाइबर, प्रोटीन, मैग्नीशियम, कैल्शियम, और फास्फोरस होते हैं. यह डायबिटीज, हार्ट हेल्थ, हड्डियों और वजन में मदद करता है.

चिलगोजा स्वाद और सेहत के लिहाज से बेहद खास माना जाता है.
हाइलाइट्स
- चिलगोजा विटामिन ई, फाइबर, प्रोटीन से भरपूर है.
- चिलगोजा डायबिटीज और हार्ट हेल्थ में मददगार है.
- चिलगोजा हड्डियों को मजबूत और वजन कम करने में सहायक है.
Chilgoza Benefits: हम सभी जानते हैं कि ड्राई फ्रूट्स जैसे काजू, बादाम, और किशमिश सेहत के लिए बेहद फायदेमंद होते हैं. अक्सर डाइटीशियंस भी नट्स को सबसे अच्छा स्नैक्स बताते हैं, जो आपको पोषण तो देते ही हैं, साथ ही स्वाद में भी इनका कोई मुकाबला नहीं. लेकिन काजू-बादाम और किशमिश के अलावा एक ऐसा ड्राईफ्रूट भी है, जिसे सेहत का खजाना कहें तो गलत नहीं होगा. हम बात कर रहे हैं, चिलगोजा (Pine Nut) की. चिलगोजा मसल्स बनाने के लिए भी एक बेहतरीन विकल्प है. यानी चिकन-मीट न खा पाने वाले शाकाहारी लोग मसल्स बनाने के लिए भी इस ड्राईफ्रूट का सेवन कर सकते हैं.
चिलगोजा एक ऐसा ड्राई फ्रूट्स है जो स्वाद और सेहत के लिहाज से बेहद खास माना जाता है. हालांकि ये बाकी ड्राई फ्रूट्स की तरह इतना पॉपुलर नहीं है, लेकिन इसके फायदे इसे एक अद्भुत सुपरफूड बनाते हैं. इसमें कई प्रकार के पोषक तत्व जैसे विटामिन ई, फाइबर, प्रोटीन, मैग्नीशियम, कैल्शियम, और फास्फोरस होते हैं, जो सेहत के लिए बहुत फायदेमंद हैं.
चिलगोजा खाने के गजब के हेल्थ बेनिफिट्स
1. डायबिटीज में मददगार: चिलगोजे में एंटी-डायबिटिक गुण होते हैं जो शरीर में इंसुलिन के स्तर को नियंत्रित करने में मदद करते हैं. इसलिए डायबिटीज के मरीजों के लिए चिलगोजा बेहद फायदेमंद हो सकता है.
2. हार्ट हेल्थ के लिए फायदेमंद: चिलगोजे में मोनोअनसैचुरेटेड फैट की अच्छी मात्रा होती है, जो दिल को स्वस्थ रखने में मदद करता है. यह खराब कोलेस्ट्रॉल को कम करके दिल के रोगों से बचाव करता है.
3. हड्डियों को मजबूत बनाए: चिलगोजे में कैल्शियम और फास्फोरस जैसे पोषक तत्व होते हैं, जो हड्डियों को मजबूत बनाने में मदद करते हैं. अगर आपकी हड्डियां कमजोर हैं, तो चिलगोजे का सेवन फायदेमंद हो सकता है.
4. वजन कम करने में मदद: चिलगोजा प्रोटीन और फाइबर से भरपूर होता है, जो पेट को देर तक भरा हुआ रखता है. यानी अगर आप वजन कम करने की कोशिश में लगे हैं तो चिलगोजा आपका बेस्ट फ्रेंड साबित हो सकता है. क्योंकि यह भूख को कंट्रोल करता है और कैलोरी की मात्रा कम करने में मदद करता है.
5. मसल्स बनाने में सहायक: अक्सर GYM जाने वाले पुरुषों को चिलगोजा खाने की सलाह दी जाती है. उसकी वजह है कि चिलगोजा मसल्स बनाने के लिए भी एक बेहतरीन विकल्प है. इसमें प्रोटीन की अच्छी मात्रा होती है. यदि आप मसल्स को बढ़ाना चाहते हैं, तो इसे अपने डाइट में शामिल कर सकते हैं.
चिलगोजे को डाइट में शामिल करने के कई तरीके हो सकते हैं. जैसे चिलगोजे को चाकू से छीलने के बजाय हाथों से ही छीलकर खाना ज्यादा अच्छा होता है. चिलगोजे को भूनकर भी खाया जा सकता है, जिससे इसका स्वाद और बढ़ जाता है. आप इसे सब्जियों में डालकर भी खा सकते हैं, जिससे पोषण का फायदा मिलता है. दरअसल चिलगोजा एक छोटा सा ड्राई फ्रूट है, लेकिन इसके फायदे बहुत बड़े हैं. अगर आप अपनी सेहत को बेहतर बनाना चाहते हैं, तो चिलगोजे का सेवन जरूर करें.
January 29, 2025, 18:53 IST
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
https://hindi.news18.com/news/lifestyle/health-amazing-benefits-of-chilgoza-not-chicken-or-meat-this-small-dry-fruit-will-work-wonders-for-vegetarians-chilgoza-khane-ke-fayde-8994504.html