Wednesday, October 1, 2025
26 C
Surat

चिलचिलाती गर्मी में भी तरोताजा रखेगा ये जूस! पोषक तत्वों का है खजाना! कई बीमारियों को करता है दूर


Last Updated:

Beal Benefits: गर्मी में सिरफल का शरबत पीने से कई बीमारियों से राहत मिलती है. यह शरबत पोषक तत्वों से भरपूर होता है और पाचन तंत्र, इम्युनिटी, दिल, लिवर आदि के लिए फायदेमंद है.

X

गर्मी

गर्मी के लिए स्पेशल स्वादिष्ट शरबत 

हाइलाइट्स

  • सिरफल का शरबत गर्मी में बीमारियों से राहत देता है.
  • यह शरबत पोषक तत्वों से भरपूर होता है.
  • सिरफल का शरबत पाचन तंत्र और इम्युनिटी के लिए फायदेमंद है.

बलिया: गर्मी की शुरुआत हो चुकी है, और अब चिलचिलाती धूप से राहत पाना हर किसी की ख्वाहिश है. आज हम आपको एक ऐसे स्वादिष्ट शरबत के बारे में बताने जा रहे हैं जिसका स्वाद लाजवाब होने के साथ-साथ इसके फायदे भी चमत्कारी हैं. हम बात कर रहे हैं सिरफल यानी बेल के शरबत की, जो पोषक तत्वों से भरपूर है और कई बीमारियों को ठीक करने की अद्भुत क्षमता रखता है. आयुर्वेद में भी इसके फायदे का वर्णन किया गया है.
राजकीय आयुर्वेदिक चिकित्सालय, बलिया की चिकित्साधिकारी डॉ. प्रियंका सिंह (MD और पीएचडी इन मेडिसिन) ने कहा, इसे सिरफल या बेल के नाम से जाना जाता है. इसका स्वादिष्ट शरबत पीने से कई रोग ठीक होते हैं. गर्मी में इसका सेवन करने से शरीर में बीमारियां नहीं होतीं. इसके अनेकों औषधीय गुण आयुर्वेद में बताए गए हैं.

पोषक तत्वों का भंडार यह स्वादिष्ट शरबत
सिरफल का शरबत प्रोटीन, बीटा-कैरोटीन, थायमीन, राइबोफ्लेविन, विटामिन C, कैल्शियम, फाइबर, आयरन, फॉस्फोरस, टैनिन जैसे तमाम पोषक तत्वों से भरपूर होता है. इसे किसी संजीवनी से कम नहीं माना जा सकता.

ठीक हो जाती हैं अनेक बीमारियां
सिरफल के शरबत का सेवन पाचन तंत्र, शरीर में पानी की कमी, डायरिया, पेचिश, इम्युनिटी बूस्टर, कोलेस्ट्रॉल, वजन, त्वचा रोग, ब्लड शुगर, दिल, मोटापा, लिवर, कान का दर्द, सिरदर्द, स्कर्वी, अपच, और बवासीर जैसी समस्याओं का समाधान करता है. इसके अलावा, यह शरीर की कई अन्य समस्याओं को भी दूर करता है.

कैसे बनता है इसका शरबत
सिरफल के शरबत बनाने के लिए सबसे पहले एक पका हुआ सिरफल लें और उसका गूदा अच्छे से निकालें. फिर इसे पानी में खूब मिलाएं और बीज को छानकर अलग कर लें. अब इसमें चीनी, मिश्री या गुड़ मिला दें. स्वाद बढ़ाने के लिए इसमें थोड़ा सा नींबू या पुदीना भी डाला जा सकता है.

सावधानी बरतें
शुगर के मरीजों को इसमें चीनी न मिलाएं, क्योंकि इसमें पहले से ही मिठास होती है. ध्यान रहे कि इसका अत्यधिक सेवन हानिकारक हो सकता है, इसलिए सीमित मात्रा में ही इसका सेवन करें.

homelifestyle

चिलचिलाती गर्मी में भी तरोताजा रखेगा ये जूस! पोषक तत्वों का है खजाना! कई….

Disclaimer: इस खबर में दी गई दवा/औषधि और स्वास्थ्य से जुड़ी सलाह, एक्सपर्ट्स से की गई बातचीत के आधार पर है. यह सामान्य जानकारी है, व्यक्तिगत सलाह नहीं. इसलिए डॉक्टर्स से परामर्श के बाद ही कोई चीज उपयोग करें. Bharat.one किसी भी उपयोग से होने वाले नुकसान के लिए जिम्मेदार नहीं होगा.


.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.

https://hindi.news18.com/news/lifestyle/health-summer-refreshing-syrup-health-benefits-diseases-remedy-local18-9139082.html

Hot this week

Topics

Deoghar traditional Dehri recipe during Navratri

Last Updated:October 01, 2025, 19:23 ISTDeoghar Dehri Recipe:...
spot_img

Related Articles

Popular Categories

spot_imgspot_img