Last Updated:
Election Result lead heart attack: बिहार चुनाव के रिजल्ट को जिसने बेहद दिल से लगा लिया है, उनके दिल में तीव्र उतार-चढ़ाव संभव है. ऐसे में यदि किसी को पहले से हार्ट संबंधित परेशानियां हैं तो उन्हें सतर्क हो जाना चाहिए क्योंकि यह बेहद खतरनाक परिणाम भी ला सकता है. हार या जीत के बाद यदि आपका हार्ट जोर से घबराने लगा है तो कार्डियोलॉजिस्ट के बताए इस काम को करने लगे.
Election Result heartbeat anxiety: बिहार चुनाव परिणाम अप्रत्याशित आया है. किसी भी एग्जिट पोल में एनडीए गठबंधन को इतनी सीटें नहीं दी गई थी. इसका सीधा असर अति उत्साही लोगों पर ज्यादा पड़ा है. अगर आप भी किसी के जीतने से बहुत ज्यादा खुशी या किसी के हारने से बहुत गमजदा है तो यह हार्ट अटैक, कार्डिएक अरेस्ट यहां तक कि हार्ट फेल्योर जैसी जानलेवा स्थितियों की ओर धकेल सकता है. इसलिए सबसे पहले तो इस तरह से अपने दिल पर इन चीजों को बहुत अधिक हावी न होने दें. अगर हो रहा और पहले से ही हार्ट से संबंधित जटिलताएं हैं तो आपको बहुत अधिक सतर्क रहने की जरूरत है. इन स्थितियों से कैसे निपटा जाए इसके लिए हमने इंद्रप्रस्थ अपोलो अस्पताल की कार्डियोलॉजिस्ट डॉ. वनिता अरोड़ा से बात की.
ज्यादा इमोशनल होने से क्या होता है
डॉ. वनिता अरोड़ा ने बताया कि जब जीत-हार या किसी तरह की अति भावना के कारण कोई उसमें बह जाता है तो हार्ट पर जबर्दस्त दबाव पड़ता है. जाहिर है इस कारण हार्ट के खतरा पैदा होगा ही. इस अति इमोशनल स्थिति के कारण हार्ट अटैक, एंजाइना, चक्कर, बेहोशी, हार्ट फेल्योर और यहां तक कि सडेन कार्डिएक अरेस्ट भी हो सकता है. ये सारी स्थितियां जानलेवा साबित हो सकती है. अगर किसी को पहले से हार्ट से संबंधित परेशानियां हैं या किसी को पहले से हार्ट की जटिलताएं है और उन्हें पता नहीं है तो ऐसी स्थितियों में ये परेशानियां और अधिक बढ़ सकती है. इसमें बेहद सावधानी बरतने की जरूरत है. इन स्थितियों में केटाकोलामाइन हार्मोन तेजी से रिलीज होता है. यह हार्मोन इमरजेंसी स्थितियों से निपटने के लिए होता है लेकिन जब बहुत अधिक रिलीज होने लगे तो यह हार्ट रेट और ब्लड प्रेशर दोनों को एक साथ बढ़ा देता है. मांसपेशियों में अत्यधिक खून का बहाव होने लगता है. शरीर में अचानक एनर्जी बहुत ज्यादा होने लगती है. यह स्थिति बेहद जानलेवा हो सकता है और इसमें हार्ट अटैक, हार्ट फेल्योर, कार्डिएक अरेस्ट और यहां तक कि सडेन डेथ भी हो सकता है.

कैसे समझें कि यह जानलेवा है
जब कोई इलेक्शन रिजल्ट को लेकर बहुत ज्यादा इमोशनल हो जाए तो कैसे समझें कि यह स्थिति जानलेवा हो सकती है. डॉ. वनिता अरोड़ा ने बताया कि अगर कोई बहुत इमोशनल है किसी भी चीज को लेकर तो उनकी सोच उससे बाहर नहीं निकल पाती है. उनके आसपास के लोगों को पता चल जाता है. अगर मामला बिगड़ता है तो इन स्थितियो में छाती में तेज दर्द होने लगता है, हार्ट बीट बहुत तेजी से उपर-नीचे होने लगता है, बेहोशी आने लगती है, बहुत ज्यादा घबराहट होने लगती है यहां तक कि सांस लेने में दिक्कत होने लगती है. कई बार नॉन-क्रिटिकल डिजीज भी उभर जाती है जिससे ब्लड क्लॉट हो जाता है और इससे ब्लड वैसल्स फट सकता है. इसका परिणाम हार्ट अटैक, स्ट्रोक, कार्डिएक अरेस्ट, हार्ट फेल्योर भी हो सकता है. इसलिए अगर किसी में इस तरह के लक्षण हैं तो तुरंत उसे पहले रिलेक्स होकर बैठ जाना चाहिए. इसके बाद बिना देरी किए अस्पताल ले जाना चाहिए. इसमें देरी नहीं करनी चाहिए वरना इसका घातक परिणाम हो सकता है.

Excelled with colors in media industry, enriched more than 19 years of professional experience. Lakshmi Narayan is currently leading the Lifestyle, Health, and Religion section at Bharat.one. His role blends in-dep…और पढ़ें
Excelled with colors in media industry, enriched more than 19 years of professional experience. Lakshmi Narayan is currently leading the Lifestyle, Health, and Religion section at Bharat.one. His role blends in-dep… और पढ़ें
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
https://hindi.news18.com/news/lifestyle/health-election-result-severe-emotion-lead-heart-attack-sudden-death-apollo-dr-vanita-arora-warn-do-these-things-immediately-9853536.html







