Last Updated:
डॉ. शिरीन फातिमा ने घरेलू फेस पैक का नुस्खा शेयर किया, जो स्किन को हाइड्रेट कर दाग-धब्बे कम करता है. बेसन, दूध, चावल का आटा और कॉफी से बना यह पैक नेचुरल ग्लो लाता है.

स्किन केयर के लिए जरूर फॉलो करें ये टिप्स.
हाइलाइट्स
- डॉ. शिरीन फातिमा ने घरेलू फेस पैक का नुस्खा शेयर किया.
- बेसन, दूध, चावल का आटा और कॉफी से बना फेस पैक.
- फेस पैक स्किन को हाइड्रेट कर दाग-धब्बे कम करता है.
अगर आप चाहते हैं कि आपकी त्वचा चमकदार और साफ दिखे, तो महंगे ब्यूटी प्रोडक्ट्स की जगह घरेलू नुस्खों को अपनाना फायदेमंद हो सकता है. पाकिस्तानी डॉक्टर शिरीन फातिमा ने हाल ही में एक फेस पैक का नुस्खा शेयर किया, जिसे उन्होंने खुद आजमाया और अच्छे नतीजे पाए. यह फेस पैक स्किन को हाइड्रेट करता है, दाग-धब्बे कम करता है और चेहरे पर नेचुरल ग्लो लाता है.
शिरीन अक्सर अपने इंस्टाग्राम पेज पर स्किन और हेल्थ से जुड़ी वीडियो को शेयर करती रहती हैं. इस बार उन्होंने ऐसा अनोखा पैक बनाया है जो उनकी त्वचा को एक ही बार में निखार सकता था. इस पैक को बनाने के लिए उन्होंने रसोई में रखी चीजों का ही यूज किया है. आइए जानते हैं यहां…
बेसन – 2 चम्मच
दूध – 1 कटोरी
चावल का आटा – 1 चम्मच
कॉफी – 1 चम्मच
पानी – जरूरत अनुसार
यह भी पढ़ें: रात में डिनर करने के बाद जरूर पिएं ये ड्रिंक, खत्म हो जाएगी ब्लोटिंग और गैस की समस्या, सुबह साफ हो जाएगा पेट
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
https://hindi.news18.com/news/lifestyle/tips-and-tricks-get-naturally-glowing-skin-with-this-easy-diy-face-pack-no-chemicals-needed-9068457.html