03

इसे ड्राई स्किन और ऑयली स्किन वाले दोनों ही लोग इस्तेमाल कर सकते हैं. जिन लोगों की स्किन ड्राई होती है, वे लोग कच्ची हल्दी का रस निकालकर मलाई में मिक्स करके अपने चेहरे पर लगा सकते हैं, जिससे उनकी स्किन में नमी आ जाएगी. वहीं दूसरी ओर जिन लोगों की स्किन ऑइली होती है, वे लोग कच्चे नीम के पत्ते और कच्ची हल्दी को पीसकर रात को लगा लें, तो उनके चेहरे से दाग-धब्बे और आंखों के नीचे से डार्क सर्कल दूर हो जाते हैं.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
https://hindi.news18.com/photogallery/lifestyle/health-raw-turmeric-brings-magical-glow-on-the-face-use-it-in-this-way-local18-8926677.html