Wednesday, September 24, 2025
26 C
Surat

चेहरे पर पिंपल और दाग धब्बों से हैं परेशान, तो आजमाएं ये घरेलू नुस्खा, छूमंतर होगी समस्या, चमक उठेगा फेस



अंकुर सैनी/सहारनपुर: खूबसूरती महिलाओं का गहना होती है, जिसको संभाले रखने के लिए महिलाएं विभिन्न प्रकार के प्रोडक्ट्स यूज़ करती हैं, लेकिन अगर चेहरे पर दाग, धब्बे और पिंपल्स दिखाई देने लगे तो महिलाओं को सबसे पहले विभिन्न कंपनी के द्वारा केमिकल से तैयार हो रहे प्रोडक्ट्स नजर आते हैं. इन प्रोडक्ट्स लगाने के बाद चेहरे के दाग, धब्बे और पिंपल्स तो छिप जाते हैं, लेकिन चेहरे की त्वचा कुछ समय बाद खराब होने लगती है. लेकिन अगर महिलाएं चाहें, तो चेहरे पर होने वाले दाग, धब्बे और पिंपल्स को बिना किसी प्रोडक्ट के पुराने देसी नुस्खे से आसानी से हटा सकते हैं. घरों में अनार को खाने के रूप में इस्तेमाल किया जाता है, लेकिन शायद यह बहुत कम लोगों को पता है कि अनार के दानों से अधिक उसके छिलकों में गुण होते हैं. अगर अनार के छिलकों को इकट्ठा कर धूप में सूखने के बाद उसको मिक्सी में डालकर पाउडर बना लिया जाए और उसमें दो गुना दही मिलाकर उसको पेस्ट के रूप में तैयार कर उसको रोजाना अपने चेहरे पर 20 मिनट तक फेस वॉश के रूप में इस्तेमाल करें. कुछ ही दिन में चेहरे पर आने वाले दाग, धब्बे, पिंपल्स छूमंतर हो जाएंगे. आपको किसी भी तरह के मेकअप की आवश्यकता नहीं पड़ेगी.

अनार चेहरे की सुंदरता में लाता है निखार, ऐसे करें इस्तेमाल

आयुर्वेदिक विशेषज्ञ अनवर अहमद ने Bharat.one से बात करते हुए बताया कि हमारी दिनचर्या बहुत बिगड़ चुकी है. उसके साथ हमारे चेहरे पर विभिन्न प्रकार के केमिकल यूज़ हो रहे हैं. जोकि बस कुछ देर का मेकअप होता है. जबकि चेहरे पर निखार लाने, काले धब्बे और पिंपल्स को हटाने के लिए सबसे अच्छा नुस्खा ‘एक अनार सो बीमार’ एक अनार सौ बीमारियों को खत्म करता है. अनार के  अंदर से बीज को निकाल कर खा लें और उसके छिलकों को इकट्ठा कर लें. उन छिलकों को इकट्ठा करने के बाद चार से पांच दिन धूप में अच्छे से सुखाएं. फिर उन छिलकों को मिक्सी में डालकर उसका पाउडर बना लें. फिर उस पाउडर की एक चम्मच लेकर उसमें दो चम्मच दही मिलाएं और उसको अच्छे से मिलाकर पेस्ट बना लें. गर्दन से लेकर पूरे चेहरे पर उसको फेस वॉश की तरह इस्तेमाल करें. पूरे चेहरे पर लगाने के बाद उसको 20 मिनट तक छोड़ दें. उसके बाद चेहरे को पानी से साफ करें. चेहरे पर जो पिंपल बने होंगे, चेहरे पर जो झुर्रियां आ रही होगी, आपकी जो स्किन ड्राई हो रही होगी वह पूरे तरीके से ग्लो मारने लगेगी. इसका इस्तेमाल करने के साथ-साथ रात्रि में अपनी नाभि में एक ड्राप सरसों का तेल डाले और सीधे 3 मिनट तक लेटे रहे. अनवार अहमद बताते हैं की गारंटी है कि 10 दिन में आपको इसका रिजल्ट दिखाई देने लगेगा. और आपको किसी मेकअप की आवश्यकता नहीं पड़ेगी.

Disclaimer: इस खबर में दी गई दवा/औषधि और स्वास्थ्य से जुड़ी सलाह, एक्सपर्ट्स से की गई बातचीत के आधार पर है. यह सामान्य जानकारी है, व्यक्तिगत सलाह नहीं. इसलिए डॉक्टर्स से परामर्श के बाद ही कोई चीज उपयोग करें. Bharat.one किसी भी उपयोग से होने वाले नुकसान के लिए जिम्मेदार नहीं होगा.


.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.

https://hindi.news18.com/news/lifestyle/health-pimples-and-spots-will-be-removed-from-the-face-with-this-home-remedy-local18-8940010.html

Hot this week

बुधवार न भूलें गणेश जी का भजन करना… मन की शांति के लिए बप्पा को ऐसे करें याद

https://www.youtube.com/watch?v=BUeu-on7G4cधर्म बुधवार के दिन गणेश जी का भजन करना...

Topics

बुधवार न भूलें गणेश जी का भजन करना… मन की शांति के लिए बप्पा को ऐसे करें याद

https://www.youtube.com/watch?v=BUeu-on7G4cधर्म बुधवार के दिन गणेश जी का भजन करना...

बुधवार को गणेश जी की आरती से करें दिन की शुरूआत, गणपति जी करेंगे हर इच्छा पूरी

https://www.youtube.com/watch?v=Yuex2EnsGiYधर्म बुधवार को गणेश जी की आरती से दिन...
spot_img

Related Articles

Popular Categories

spot_imgspot_img