Tuesday, September 23, 2025
25.5 C
Surat

चौंकाने वाली नई सुविधा! भीलवाड़ा में मरीजों को अब SMS से दवा की याद दिलाएगा अस्पताल


Last Updated:

भीलवाड़ा जिले में बीपी और शुगर के मरीजों को अब दवा खत्म होने से एक सप्ताह पहले एसएमएस अलर्ट मिलेगा. एनसीडी पासपोर्ट के जरिए 58,613 मरीजों को लाभ होगा. ऑनलाइन ट्रैकिंग से मरीज की दवा और जांच की स्थिति रिकॉर्ड हो…और पढ़ें

चौंकाने वाली नई सुविधा! भीलवाड़ा में मरीजों को अब SMS से दवा की याद दिलाएगा

जिला अस्पताल में लगी मरीजों की भीड़

रवि पायक /भीलवाड़ा– भीलवाड़ा जिले में बीपी और शुगर के मरीजों को अब दवा खत्म होने से एक सप्ताह पहले ही अस्पताल जाने का संदेश मिलेगा। इस नई व्यवस्था से करीब 58,613 रोगियों को लाभ मिलेगा। पहले से पंजीकृत इन रोगियों को पहले सही समय पर संदेश नहीं मिल पाता था, लेकिन अब एनसीडी पासपोर्ट बनने के बाद यह नियमित रूप से प्राप्त होने लगेगा, जिससे मरीज समय पर इलाज और दवा ले सकेंगे। चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग ने इस योजना को प्रभावी रूप से लागू करने की पूरी तैयारी कर ली है।

नियमित दवा और इलाज ना लेने से गंभीर खतरा
महात्मा गांधी अस्पताल के अधीक्षक डॉ. अरुण कुमार गौड़ ने बताया कि बीपी अधिक होने से हृदय की नाड़ियों के सख्त और मोटे होने का खतरा रहता है, जिससे हार्ट अटैक हो सकता है। इसके अलावा, गुर्दों का फिल्टर सिस्टम प्रभावित हो सकता है, जिससे सूजन, पेशाब की कमी और संक्रमण का खतरा बढ़ जाता है। मधुमेह (शुगर) के कारण हाथ-पैर सुन्न पड़ सकते हैं, संक्रमण बढ़ सकता है और ऑर्गन फेल्योर का खतरा भी बना रहता है।

नेत्र रोग विभागाध्यक्ष डॉ. रजनी गौड़ ने बताया कि अनियंत्रित बीपी और शुगर के कारण आंखों की नाड़ियों में क्लॉट, ब्लड लीकेज और पानी लीकेज हो सकता है, जिससे दृष्टि प्रभावित हो सकती है।

रोगियों को मिलेगा सात अंकों का यूनिक नंबर
एनसीडी पासपोर्ट के तहत हर रोगी को सात अंकों का यूनिक नंबर दिया जाएगा, जिसका पूरा रिकॉर्ड ऑनलाइन उपलब्ध रहेगा। इस रिकॉर्ड में रोगी की बीपी और शुगर की जांच की तिथि और रिपोर्ट की स्थिति दर्ज होगी।

इस पासपोर्ट के जरिए किसी भी एनसीडी सेंटर पर जांच और एक महीने की दवा प्राप्त की जा सकेगी।
रोगी के मोबाइल पर एसएमएस अलर्ट के माध्यम से दवा खत्म होने की सूचना दी जाएगी।
ऑनलाइन ट्रैकिंग से पता चलेगा कि मरीज कौन-सी दवा ले रहा है और उसकी स्थिति क्या है।

सभी स्वास्थ्य केंद्रों पर एनसीडी पासपोर्ट की सुविधा
चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग की ओर से सभी सीएचसी, पीएचसी, यूपीएचसी और जहां भी सीएचओ नियुक्त हैं, वहां एनसीडी पासपोर्ट बनाए जा रहे हैं। पासपोर्ट बनने के बाद जब मरीज की दवा खत्म होने वाली होगी, तो कुछ दिन पहले ही एप के जरिए मरीज के मोबाइल पर मैसेज आ जाएगा। इसके बाद मरीज नजदीकी स्वास्थ्य केंद्र जाकर अपनी दवा प्राप्त कर सकेगा।

स्वास्थ्य विभाग ने की तैयारी
स्वास्थ्य विभाग इस योजना को पूरी तरह प्रभावी बनाने के लिए तत्पर है। यह पहल न केवल मरीजों की सेहत सुधारने में मददगार होगी, बल्कि बीपी और शुगर से होने वाली गंभीर बीमारियों को भी रोकने में कारगर साबित होगी।

homelifestyle

चौंकाने वाली नई सुविधा! भीलवाड़ा में मरीजों को अब SMS से दवा की याद दिलाएगा


.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.

https://hindi.news18.com/news/lifestyle/health-bp-sugar-patients-in-bhilwara-will-get-the-message-of-coming-to-take-medicine-sitting-at-home-58-thousand-patients-registered-for-ncd-passport-in-the-district-local18-9060939.html

Hot this week

Devoted wife in Indian culture। पतिव्रता स्त्री का अर्थ क्या है

Pativrata Meaning: पति-पत्नी का रिश्ता सिर्फ साथ निभाने...

Topics

Devoted wife in Indian culture। पतिव्रता स्त्री का अर्थ क्या है

Pativrata Meaning: पति-पत्नी का रिश्ता सिर्फ साथ निभाने...
spot_img

Related Articles

Popular Categories

spot_imgspot_img