Agency:Bharat.one Bihar
Last Updated:
Amaltas Health Benefit: अमलतास का पेड़ 15 मीटर तक ऊंचा हो सकता है. इस पेड़ पर मार्च से जुलाई के बीच सुनहरे पीले रंग के फूल खिलते हैं. इसके फल लंबे बेलनाकार होते हैं, जो देखने में किसी डंडे की तरह लगते हैं. पकने…और पढ़ें

प्रतीकात्मक तस्वीर
हाइलाइट्स
- अमलतास का पेड़ 15 मीटर तक ऊंचा हो सकता है.
- अमलतास के फूल और पत्ते त्वचा की समस्याओं में कारगर है.
- गठिया और कमर दर्द में अमलतास के पत्ते लाभदायक होते हैं.
पश्चिम चम्पारण. हमारे आस-पास कुछ ऐसे पेड़-पौधे भी मौजूद हैं, जिन्हें धरती पर रहने वाले हर प्राणी के लिए बेहद लाभदायक बताया गया है. यदि आप इनके औषधीय गुणों एवं स्वास्थ्यवर्धक फायदों को जान लेंगे, तो यकीन मानिए किसी भी दिन इनके सेवन से चूकना गवारा नहीं होगा. आज हम आपको एक ऐसे ही पेड़ से रूबरू करा रहे हैं, जिस पर उगने वाले फूल एवं उसकी पत्तियां अमृत की बूंदों से भरी होती है. जानकारों की माने तो यह पेड़ कोई और नहीं, बल्कि अमलतास का है.
इस पेड़ का प्रत्येक भाग गंभीर बीमारियों से निजात दिलाने और संक्रमण से दूर रखने में कारगार होता है. आयुर्वेद में इस पेड़ के हर भाग का इस्तेमाल औषधि के रूप में किया जाता है. आइए जानते हैं अमलतास के पेड़ की पहचान और इसके स्वास्थ्यवर्धक गुणों के बारे में.
औषधीय गुणों से भरपूर है अमलतास
अमलतास का पेड़ 15 मीटर तक ऊंचा हो सकता है. इस पेड़ पर मार्च से जुलाई के बीच सुनहरे पीले रंग के फूल खिलते हैं. इसके फल लंबे बेलनाकार होते हैं, जो देखने में किसी डंडे की तरह लगते हैं. शुरुआत में यह फल हरे रंग के होते हैं, जो पकने के बाद गहरे भूरे या काले रंग के हो जाते हैं. पिछले 45 वर्षों से कार्यरत, तथा वर्तमान में पतंजलि में आयुर्वेदाचार्य भुवनेश पांडे बताते हैं कि अमलतास के फल, फूल, तना तथा पत्तों तक में कई प्रकार के पोषक तत्व मौजूद होते हैं, जो कई प्रकार के शारीरिक समस्याओं के उपचार के तौर पर इस्तेमाल किए जाते हैं.
सफेद दाग सहित त्वचा की हर समस्या में कारगर
भुवनेश की माने तो, अमलतास का फूल त्वचा की खूबसूरती को निखारने में सक्षम होता है. इसे पीसकर इसका लेप बनाकर चेहरे पर लगाने से चेहरा पीले फूल की तरह खिल उठता है. जानकार बताते हैं कि यह उपाय किसी फेशियल क्रीम से कम नहीं है. यह आपके चेहरे पर मौजूद दाग, धब्बों और मुहासे तक को खत्म करने की क्षमता रखता है. इतना ही नहीं, यह त्वचा पर मौजूद सफेद दाग को भी खत्म करता है.
गठिया और कमर दर्द में भी है असरदार
अमलतास जोड़ों में दर्द, गठिया की समस्या, कमर में दर्द तथा सूजन जैसी परेशानी को भी कम करने में अमलतास को बेहद लाभदायक माना जाता है. एंटी ऑक्सीडेंट से भरपूर इसकी 15 से 20 पत्तियों को नियमित तौर पर घी में तलकर खाने से गठिया रोग से निजात पाया जा सकता है. जिन्हें कब्ज की शिकायत है या फिर कफ बार बार परेशान करता है, ऐसे लोगों को अमलतास की फलियों का गुदा खाना चाहिए. गुदे को गुड़ के साथ मिलाकर उसका काढ़ा बनाएं और खा लें. ऐसा करने से कब्ज की शिकायत दूर होती है और जिन्हें कफ होता है उन्हें भी आराम मिलता है.
Disclaimer: इस खबर में दी गई दवा/औषधि और स्वास्थ्य से जुड़ी सलाह, एक्सपर्ट्स से की गई बातचीत के आधार पर है. यह सामान्य जानकारी है, व्यक्तिगत सलाह नहीं. इसलिए डॉक्टर्स से परामर्श के बाद ही कोई चीज उपयोग करें. Bharat.one किसी भी उपयोग से होने वाले नुकसान के लिए जिम्मेदार नहीं होगा.
Pashchim Champaran,Bihar
January 29, 2025, 18:15 IST
Disclaimer: इस खबर में दी गई दवा/औषधि और स्वास्थ्य से जुड़ी सलाह, एक्सपर्ट्स से की गई बातचीत के आधार पर है. यह सामान्य जानकारी है, व्यक्तिगत सलाह नहीं. इसलिए डॉक्टर्स से परामर्श के बाद ही कोई चीज उपयोग करें. Bharat.one किसी भी उपयोग से होने वाले नुकसान के लिए जिम्मेदार नहीं होगा.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
https://hindi.news18.com/news/lifestyle/health-amaltas-tree-is-a-storehouse-of-nutrients-effective-in-arthritis-and-back-pain-including-vitiligo-local18-8994445.html