06

उगाने का तरीका: गुड़हल को ऐसी जगह पर उगाए जहां इसे प्रतिदिन 4-6 घंटे की सीधी धूप मिल सके. गुड़हल के लिए हल्की, उपजाऊ और जल निकासी वाली मिट्टी सबसे अच्छी होती है. पौधे को लगाने के लिए सबसे पहले गमले या जमीन में 8-10 इंच गहरा गड्ढा बनाएं. पौधे या कटिंग लगाते समय, इसे सीधा और मजबूती से मिट्टी में दबाएं. नियमित रूप से पानी दें, लेकिन ध्यान रखें कि मिट्टी में जलभराव न हो. गर्मियों में अधिक पानी की आवश्यकता होती है, जबकि सर्दियों में पानी कम दें. इसके अलावा महीने में एक बार जैविक खाद (जैसे गोबर की खाद, वर्मीकम्पोस्ट) डालें.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
https://hindi.news18.com/photogallery/lifestyle/health-hibiscus-plant-benefits-panacea-for-stress-bp-and-hair-its-flowers-leaves-and-roots-and-tea-are-all-very-useful-local18-8887269.html