Lice Problem: हर कोई चाहता है कि उसका सिर साफ रहे, ताकि जूं न हो. लेकिन, इसके बावजूद कुछ कारणों से सिर में जूं हो जाती हैं. बता दें कि, जूं छोटे-छोटे कीड़े होते हैं, जो बालों की जड़ों में रहते हैं और खून चूसते हैं. जूं की वजह से सिर में खुजली, जलन और एलर्जी जैसी समस्या हो सकती है. जूं आमतौर पर संक्रमित व्यक्ति के संपर्क में आने से फैलते हैं. अक्सर बच्चों में यह समस्या ज्यादा देखने को मिलती है, लेकिन एक बार फैमिली में किसी के जूं हो जाएं, तो ये अन्य लोगों के सिर में भी पहुंच जाते हैं. अब सवाल है कि आखिर, जूं काटने पर सिर में खुलजी क्यों होने लगती है? सिर जूं हो जाएं तो कैसे पाएं निजात? आइए जानते हैं इस बारे में-
बता दें कि, जूं काटने पर सिर में खुजली इसलिए होती है क्योंकि जब जूं खून चूसने के लिए त्वचा को काटती हैं, तो वे अपनी लार छोड़ती हैं. यही लार एक एलर्जिक प्रतिक्रिया (allergy) पैदा करती है, जिससे सिर में खुजली होती है. इसके अलावा, जूं के अपने पैरों के हुक जैसे पंजों के कारण भी सिर पर रेंगने की अनुभूति होती है जो खुजली को और बढ़ा देती है.

सिर के जूं से निजात पाने के घरेलू उपाय
टी ट्री ऑयल: सिर से जूं निकालने के लिए आप टी ट्री ऑयल के साथ सौंफ का तेल मिलाकर स्कैल्प पर मालिश कर सकते हैं. इसे लगाएं सिर पर कम से कम 8 घंटे तक लगा रहने देंगे. इसके बाद आपको सुबह शैंपू के बालों को धोकर अच्छे से कंघी करनी होगी. यह रुटीन आप हफ्ते में 2 या 3 दिन फॉलो कर सकते हैं.
प्याज का रस: सिर से जूं निकालने के लिए प्याज का रस भी फायदेमंद है. प्याज को पीसकर ताजा रस निकाल लें और इसे अच्छे से बालों की जड़ों में लगा लें. अगर, रात में ऐसा करते हैं तो अगले दिन सुबह शैंपू से हेयर वॉश कर लें. आप पाएंगे कि जुएं ही नहीं, डैंड्रफ भी साफ हो गया है.
जैतून का तेल: जैतून का तेल भी जिद्दी से जिद्दी जूं का दम तोड़ने के लिए काफी है. बता दें, आप इसके साथ भी सौंफ का तेल मिलाकर बालों पर लगा सकते हैं. हफ्ते में कम से कम 3 बार भी इसकी मसाज करेंगे, तो जूं की समस्या जड़ से खत्म हो जाएगी.
लहसुन पेस्ट: जूं की समस्या को जड़ से खत्म करने के लिए लहसुन का पेस्ट भी लगाया जा सकता है. बता दें, कि इसे नींबू के साथ मिलाकर लगाने के बाद भी आप कुछ देर के लिए बालों को यूं ही छोड़ दें, और बाद में शैम्पू के बाद हल्के गुनगुने पानी हेयर वॉश कर लें.
सिरका: बालों में डिस्टिल्ड सिरका अप्लाई करके भी जूं की समस्या से निजात पा सकते हैं. इसका प्रयोग करने के बाद कम से कम 4 घंटे के लिए बालों को यूं ही छोड़ दें और बाद में शैम्पू से हेयर वॉश कर लें. आप पाएंगे कि सिर से जूं का नामोनिशान ही मिट गया है.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
https://hindi.news18.com/news/lifestyle/health-joon-problem-home-remedies-for-scalp-itching-and-allergy-treatment-revealed-ws-kln-9774357.html







