Tuesday, December 9, 2025
32 C
Surat

जोड़ों का दर्द दूर कर सकती है ये चमत्कारी औषधि, मिर्गी-सिरदर्द में भी कारगर; हैरान करने वाले हैं फायदे


बागपत: उस्तूखूदूस एक अद्भुत आयुर्वेदिक औषधि है, जिसके नियमित और सही मात्रा में सेवन से शरीर को कई चौंकाने वाले लाभ मिलते हैं. इसका उपयोग आर्थराइटिस और बवासीर जैसी गंभीर बीमारियों के इलाज में किया जा सकता है. यह पेट और छाती से जुड़ी समस्याओं को भी ठीक करने में सहायक है. हालांकि, इसका सेवन चिकित्सक की देखरेख में ही करना चाहिए.

आयुर्वेदिक चिकित्सक डॉ. सरफराज अहमद ने बताया कि उस्तूखूदूस एक प्रभावी आयुर्वेदिक औषधि है, जो आसानी से बाजार में उपलब्ध है. इसका उपयोग शरीर के लिए अत्यधिक लाभकारी है. इसके सेवन से घुटनों और जोड़ों के दर्द से राहत मिलती है और आर्थराइटिस का इलाज होता है. इसके अलावा, यह सिरदर्द और पेट से जुड़ी सभी समस्याओं को ठीक करने में मदद करता है. उस्तूखूदूस स्वांस संबंधी रोगों और मिर्गी जैसी गंभीर समस्याओं को भी ठीक करने में सहायक है. सही मात्रा में इसका नियमित सेवन शरीर को मजबूत और स्वस्थ रखता है.

यह भी पढ़ें- क्या सच में नंगे पांव चलने से कंट्रोल होता है ब्लड प्रेशर? एक्सपर्ट से जानिए सच्चाई

उस्तूखूदूस का सेवन कैसे करें?
डॉ. सरफराज अहमद ने बताया कि इसका सेवन आंतरिक रूप से किया जाता है. इसे दूध या पानी के साथ 20 से 40 मिलीग्राम की मात्रा में काढ़ा बनाकर लिया जा सकता है. चिकित्सक की सलाह और देखरेख में ही इसका सेवन करना उचित होता है.

Disclaimer: इस खबर में दी गई दवा/औषधि और स्वास्थ्य से जुड़ी सलाह, एक्सपर्ट्स से की गई बातचीत के आधार पर है. यह सामान्य जानकारी है, व्यक्तिगत सलाह नहीं. इसलिए डॉक्टर्स से परामर्श के बाद ही कोई चीज उपयोग करें. Bharat.one किसी भी उपयोग से होने वाले नुकसान के लिए जिम्मेदार नहीं होगा.


.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.

https://hindi.news18.com/news/lifestyle/health-benefits-of-ustukhudus-for-joint-pain-in-hindi-ustukhudus-ke-fayde-epilepsy-and-headache-relief-8673704.html

Hot this week

पाली से जवाई बांध पहुंचें: सफारी और दर्शनीय स्थल जानकारी

Last Updated:December 09, 2025, 15:21 ISTजवाई बांध, पाली...

Topics

तुलसी के पत्ते खाने के फायदे वैज्ञानिक और धार्मिक कारण जानें.

तुलसी को भारतीय संस्कृति में “मां तुलसी” कहा...
spot_img

Related Articles

Popular Categories

spot_imgspot_img