Last Updated:
दिल्ली के आरएमएल अस्पताल ने महज 3 दिनों के अंदर बर्थ सर्टिफिकेट जारी करने को लेकर एनडीएमसी के साथ बातचीत की है. अस्पताल जन्म प्रमाणपत्र की पूरी प्रक्रिया मां के अस्पताल से डिस्चार्ज होने से पहले कर देगा, और उसी दिन यह पोर्टल पर आ जाएगा.

इस बारे में अस्पताल के डायरेक्टर प्रोफेसर अशोक कुमार ने बताया, ‘आज डॉ. आरएमएल अस्पताल में एनडीएमसी और आरएमएल ने मिलकर ईज ऑफ सर्विस प्रोग्राम किया. अब से अस्पताल में पैदा होने वाले बच्चों के जन्म प्रमाण पत्र की प्रक्रिया काफी आसान हो जाएगी. इस सुविधा में नवजात शिशु के जन्म पर दो से तीन दिन के अंदर जन्म प्रमाण पत्र से जुड़ी जो भी जानकारी होती है वह अस्पताल के द्वारा एनडीएमसी को ऑनलाइन भेज दी जाएगी. एनडीएमसी से ये उम्मीद है कि वह जानकारी पोर्टल पर उसी दिन अपलोड कर दी जाएगी. ऐसे में पोर्टल पर बर्थ सर्टिफिकेट आते ही पेरेंट्स इसे डाउनलोड कर सकते हैं और प्रमाण पत्र की चिंता छोड़कर मां और बच्चे की देखभाल पर ध्यान दे सकते हैं.
इससे न केवल माता-पिता का समय बचेगा, बल्कि जन्म प्रमाण पत्र के लिए एनडीएमसी के चक्कर काटने से भी निजात मिलेगी. बता दें कि कुछ दिन पहले ही भारत के रजिस्ट्रार जनरल कार्यालय ने एक सर्कुलर जारी कर अस्पताल में ही जन्म प्रमाण पत्र की प्रक्रिया को पूरा करने और नवजात बच्चे के पेरेंट्स को राहत देने के निर्देश दिए थे. जिस पर अमल करते हुए दिल्ली के आरमएएल अस्पताल ने ये कदम उठाया है.

अमर उजाला एनसीआर में रिपोर्टिंग से करियर की शुरुआत करने वाली प्रिया गौतम ने हिंदुस्तान दिल्ली में संवाददाता का काम किया. इसके बाद Hindi.Bharat.one.com में वरिष्ठ संवाददाता के तौर पर काम कर रही हैं. हेल्थ एंड लाइफस्…और पढ़ें
अमर उजाला एनसीआर में रिपोर्टिंग से करियर की शुरुआत करने वाली प्रिया गौतम ने हिंदुस्तान दिल्ली में संवाददाता का काम किया. इसके बाद Hindi.Bharat.one.com में वरिष्ठ संवाददाता के तौर पर काम कर रही हैं. हेल्थ एंड लाइफस्… और पढ़ें
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
https://hindi.news18.com/news/lifestyle/health-rml-hospital-delhi-with-ndmc-starts-facility-of-issuance-of-birth-certificate-in-3-days-before-discharge-of-mother-ws-kl-9639522.html