Tuesday, September 23, 2025
24.9 C
Surat

झंझट खत्म, अब फटाफट मिलेगा बर्थ सर्टिफिकेट, RML अस्पताल ने किया इंतजाम rml hospital starts birth certificate in 3 days with ndmc


Last Updated:

द‍िल्‍ली के आरएमएल अस्‍पताल ने महज 3 द‍िनों के अंदर बर्थ सर्टिफ‍िकेट जारी करने को लेकर एनडीएमसी के साथ बातचीत की है. अस्‍पताल जन्‍म प्रमाणपत्र की पूरी प्रक्रिया मां के अस्‍पताल से ड‍िस्‍चार्ज होने से पहले कर देगा, और उसी द‍िन यह पोर्टल पर आ जाएगा.

झंझट खत्म, अब फटाफट मिलेगा बर्थ सर्टिफिकेट, RML अस्पताल ने किया इंतजामआरएमएल अस्‍पताल में 3 द‍िन में मिलेगा बर्थ सर्ट‍िफ‍िकेट.
Birth Certificate in RML: दिल्ली के आरएमएल अस्पताल में जन्म लेने वाले बच्चों के माता-पिता को अब बर्थ सर्टिफिकेट के लिए सरकारी दफ्तरों के चक्कर नहीं काटने पड़ेंगे और न ही उन्हें कोई परेशानी झेलनी पड़ेगी. अस्पताल प्रबंधन ने फटाफट जन्म प्रमाणपत्र देने का इंतजाम कर दिया है. अब से मां के अस्पताल से डिस्चार्ज होने से पहले ही बच्चे के सर्टिफिकेट की पूरी प्रक्रिया न केवल पूरी कर ली जाएगी, बल्कि तीन दिनों के अंदर प्रमाणपत्र पोर्टल पर भी आ जाएगा और माता-पिता उसे डाउनलोड कर सकेंगे.

इस बारे में अस्पताल के डायरेक्टर प्रोफेसर अशोक कुमार ने बताया, ‘आज डॉ. आरएमएल अस्पताल में एनडीएमसी और आरएमएल ने मिलकर ईज ऑफ सर्विस प्रोग्राम किया. अब से अस्पताल में पैदा होने वाले बच्चों के जन्म प्रमाण पत्र की प्रक्रिया काफी आसान हो जाएगी. इस सुविधा में नवजात शिशु के जन्म पर दो से तीन दिन के अंदर जन्म प्रमाण पत्र से जुड़ी जो भी जानकारी होती है वह अस्पताल के द्वारा एनडीएमसी को ऑनलाइन भेज दी जाएगी. एनडीएमसी से ये उम्मीद है कि वह जानकारी पोर्टल पर उसी दिन अपलोड कर दी जाएगी. ऐसे में पोर्टल पर बर्थ सर्टिफिकेट आते ही पेरेंट्स इसे डाउनलोड कर सकते हैं और प्रमाण पत्र की चिंता छोड़कर मां और बच्चे की देखभाल पर ध्यान दे सकते हैं.

डॉ. अशोक ने बताया कि अभी तक इस प्रक्रिया में समय लगता था, लेकिन अब एनडीएमसी के आश्वासन के बाद इस प्रकिया में अधिकतम तीन दिन ही लगेंगे. यह वह समय होता है जब मां और बच्चे को डिलिवरी के बाद अस्पताल से डिस्चार्ज किया जाता है. ऐसे में जैसे ही मां घर पहुंचेगी, बच्चे का बर्थ सर्टिफिकेट भी तब तक तैयार हो चुका होगा.

इससे न केवल माता-पिता का समय बचेगा, बल्कि जन्म प्रमाण पत्र के लिए एनडीएमसी के चक्कर काटने से भी निजात मिलेगी. बता दें कि कुछ दिन पहले ही भारत के रजिस्ट्रार जनरल कार्यालय ने एक सर्कुलर जारी कर अस्पताल में ही जन्म प्रमाण पत्र की प्रक्रिया को पूरा करने और नवजात बच्चे के पेरेंट्स को राहत देने के निर्देश दिए थे. जिस पर अमल करते हुए दिल्ली के आरमएएल अस्पताल ने ये कदम उठाया है.

authorimg

priya gautamSenior Correspondent

अमर उजाला एनसीआर में रिपोर्टिंग से करियर की शुरुआत करने वाली प्रिया गौतम ने हिंदुस्तान दिल्ली में संवाददाता का काम किया. इसके बाद Hindi.Bharat.one.com में वरिष्ठ संवाददाता के तौर पर काम कर रही हैं. हेल्थ एंड लाइफस्…और पढ़ें

अमर उजाला एनसीआर में रिपोर्टिंग से करियर की शुरुआत करने वाली प्रिया गौतम ने हिंदुस्तान दिल्ली में संवाददाता का काम किया. इसके बाद Hindi.Bharat.one.com में वरिष्ठ संवाददाता के तौर पर काम कर रही हैं. हेल्थ एंड लाइफस्… और पढ़ें

न्यूज़18 को गूगल पर अपने पसंदीदा समाचार स्रोत के रूप में जोड़ने के लिए यहां क्लिक करें।
homelifestyle

झंझट खत्म, अब फटाफट मिलेगा बर्थ सर्टिफिकेट, RML अस्पताल ने किया इंतजाम


.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.

https://hindi.news18.com/news/lifestyle/health-rml-hospital-delhi-with-ndmc-starts-facility-of-issuance-of-birth-certificate-in-3-days-before-discharge-of-mother-ws-kl-9639522.html

Hot this week

Aaj Ka Panchang, 23 September 2025 | Tritiya Tithi| Durga Puja 2025 | आज का पंचांग

Last Updated:September 24, 2025, 02:32 ISTAaj Ka Panchang,...

Topics

spot_img

Related Articles

Popular Categories

spot_imgspot_img