Saturday, September 27, 2025
30 C
Surat

टहनी से लेकर पत्तियों तक… ये पेड़ है बेहद उपयोगी, रोजाना ऐसे करें सेवन; शरीर को मिलेगा चमत्कारी फायदा – Uttar Pradesh News


Last Updated:

Benefits of Neem leaves: नीम का स्वाद जितना कड़वा होता है ये उतना ही गुणकारी होता है. नीम एंटीबायोटिक तत्वों से भरपूर हमारी सेहत के लिए बेहद फायदेमंद होती है. नीम में एंटीफंगल और एंटीबैक्टीरियल गुण पाए जाते हैं…और पढ़ें

Neem Ke Fayde: प्राचीन काल से ही गंभीर रोगों के उपचार के लिए विभिन्न प्रकार की आयुर्वेदिक औषधियों का उपयोग करते आ रहे हैं. खेत, खलिहान और जंगलों में पाई जाने वाली ये औषधियां हमारे शरीर के लिए अत्यंत लाभदायक होती हैं. आज हम आपको एक ऐसे ही औषधीय पौधे के बारे में बताने जा रहे हैं, जिसकी छाल से लेकर पत्तियां तक औषधीय गुणों से भरपूर होती है. हालांकि इसका नाम सुनते ही लोगों को कड़वाहट का अनुभव होता है, विशेषकर युवा पीढ़ी इसे बिल्कुल पसंद नहीं करती है. लेकिन बुजुर्ग इसकी दातुन का उपयोग करने के साथ ही सुबह खाली पेट इसकी पत्तियों का सेवन भी करते हैं.

हम बात कर रहे हैं नीम के पेड़ की छाल और पत्तियों के बारे में, जिनका स्वाद जितना कड़वा होता है, उतना ही गुणकारी भी होता है. यही कारण है कि भारतीय वेदों में नीम का नाम ‘सर्व रोग निवारणी’ रखा गया है, जिसका अर्थ सभी बीमारियों को रोकने वाला है. इसके अलावा नीम का पेड़ आस-पास होने से वातावरण भी शुद्ध रहता है. इस पेड़ की पत्तियां, टहनियां, छाल और बीज भी कई बीमारियों को दूर करने में दवा का काम करते है. आइए आयुष चिकित्सक से जानते हैं कि नीम की पत्तियां, बीज, छाल हमारे स्वास्थ्य के लिए कितना फायदेमंद होता है.

आयुष चिकित्सा के क्षेत्र में 15 वर्षों का अनुभव रखने वाली रायबरेली जिले के सीएचसी शिवगढ़ की आयुष चिकित्सक डॉ. आकांक्षा दीक्षित (एम.डी. आयुर्वेद नेशनल इंस्टिट्यूट ऑफ़ आयुर्वेद, जयपुर, राजस्थान) Bharat.one से बात करते हुए बताती हैं कि नीम की पत्तियां, बीज, छाल हमारे स्वास्थ्य के लिए बेहद लाभकारी होते है. इसमें कई पोषक तत्व पाए जाते हैं जो हमारे स्वास्थ्य के लिए अत्यंत फायदेमंद होते हैं.

विटामिन सी का भी अच्छा स्रोत
नीम का स्वाद जितना कड़वा होता है, उतना ही गुणकारी होता है. यह एंटीबायोटिक तत्वों से भरपूर होता है और हमारी सेहत के लिए बेहद लाभकारी होता है. नीम में एंटीफंगल और एंटीबैक्टीरियल गुण पाए जाते है. इसके अलावा यह विटामिन सी का भी अच्छा स्रोत है. इसका उपयोग करने से हमारे शरीर का खून साफ रहता है और ब्लड सर्कुलेशन भी ठीक रहता है.

खाली पेट नीम की पत्तियों का सेवन
आगे की जानकारी देते हुए वह बताती है कि इसका नियमित सेवन करने से प्रतिरोधक क्षमता बढ़ती है. नीम की पत्तियों का सेवन करने से हमारा पाचन तंत्र सही रहता है और इसकी छाल जख्म पर लगाने से वह जल्दी ठीक हो जाता है. खाली पेट नीम की पत्तियों का सेवन करने से डायबिटीज भी नियंत्रित रहता है.

डिस्क्लेमर: इस खबर में दी गई दवा/औषधि और हेल्थ बेनिफिट रेसिपी की सलाह हमारे एक्सपर्ट्स से की गई चर्चा के आधार पर है. यह सामान्य जानकारी है, व्यक्तिगत सलाह नहीं. हर व्यक्ति की आवश्यकताएं अलग होती हैं, इसलिए डॉक्टर्स से परामर्श के बाद ही किसी चीज का उपयोग करें. कृपया ध्यान दें, Bharat.one की टीम किसी भी उपयोग से होने वाले नुकसान के लिए जिम्मेदार नहीं होगी.

authorimg

Manish Rai

काशी के बगल चंदौली से ताल्लुक रखते है. बिजेनस, सेहत, स्पोर्टस, राजनीति, लाइफस्टाइल और ट्रैवल से जुड़ी खबरें पढ़ना पसंद है. मीडिया में करियर की शुरुआत ईटीवी भारत हैदराबाद से हुई. डिजिटल में 7 साल से ज्यादा का अन…और पढ़ें

काशी के बगल चंदौली से ताल्लुक रखते है. बिजेनस, सेहत, स्पोर्टस, राजनीति, लाइफस्टाइल और ट्रैवल से जुड़ी खबरें पढ़ना पसंद है. मीडिया में करियर की शुरुआत ईटीवी भारत हैदराबाद से हुई. डिजिटल में 7 साल से ज्यादा का अन… और पढ़ें

न्यूज़18 को गूगल पर अपने पसंदीदा समाचार स्रोत के रूप में जोड़ने के लिए यहां क्लिक करें।
homelifestyle

रोजाना करें नीम के पत्तों का सेवन, शरीर को मिलेगा चमत्कारी फायदा


.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.

https://hindi.news18.com/news/lifestyle/health-consume-neem-leaves-daily-body-will-get-miraculous-benefits-neem-ke-fayde-local18-ws-de-9587013.html

Hot this week

Budh Gochar In Tula 2025 3 october rashifal | mercury transit in libra zodiac effects | Budh Gochar zodiac predictions mesh to meen rashi...

Budh Gochar October 2025 Rashifal: 3 अक्टूबर को बुध...

Topics

spot_img

Related Articles

Popular Categories

spot_imgspot_img