Health Tips: सर्दियों का मौसम शुरू होते ही शरीर पर इसका असर साफ दिखने लगता है. तापमान कम होने पर खासकर हड्डियों और जोड़ों में दर्द की समस्या बढ़ जाती है. कई लोग सुबह उठते ही घुटनों में जकड़न, कमर में खिंचाव और पैरों में कमजोरी महसूस करते हैं. डॉक्टरों के अनुसार ठंड के दिनों में ब्लड सर्कुलेशन धीमा हो जाता है, जिससे मांसपेशियों में तनाव बढ़ता है और पुराने दर्द दोबारा उभर आते हैं.
अगर आप भी रोजमर्रा के काम करते समय जोड़ों में दर्द, सूजन या थकान महसूस करते हैं, तो आज हम आपके लिए लेकर आए हैं डॉक्टर अनिल पटेल द्वारा सुझाया गया एक बेहद असरदार घरेलू नुस्खा. यह नुस्खा पूरी तरह प्राकृतिक है और इसे लगातार 15–20 दिनों तक अपनाने पर दर्द और कमजोरी में काफी राहत मिल सकती है.
सर्दियों में हड्डियां और जोड़ क्यों देते हैं जवाब?
ठंड बढ़ने पर शरीर का तापमान गिरता है. इससे मांसपेशियां सिकुड़ने लगती हैं और जोड़ पहले की तुलना में कम लचीले हो जाते हैं. अगर आपकी हड्डियां कमजोर हैं या आपको पहले से गठिया, गाउट या पुरानी चोट की समस्या है, तो सर्दी इस दर्द को और बढ़ा देती है.
कई लोगों में विटामिन D, कैल्शियम और मैग्नीशियम की कमी भी दर्द और कमजोरी की बड़ी वजह होती है.
ऐसे में दवाइयों के बजाय प्राकृतिक उपाय आपकी इम्यूनिटी और हड्डियों दोनों को मजबूत बनाते हैं. यही कारण है कि डॉक्टर अनिल पटेल इस सीजन में एक खास हर्बल ड्रिंक पीने की सलाह देते हैं.
डॉक्टर अनिल पटेल का बताया घरेलू नुस्खा
डॉक्टर अनिल पटेल के अनुसार, सुबह खाली पेट हल्दी, काली मिर्च और मोरिंगा पाउडर से बना एक खास ड्रिंक पीने से हड्डियों और जोड़ों में तेजी से सुधार होता है. यह ड्रिंक शरीर की अंदरूनी सूजन घटाता है, मांसपेशियों में गर्माहट लाता है और ब्लड सर्कुलेशन ठीक करता है.
इस ड्रिंक को बनाने के लिए आपको सिर्फ तीन चीजों की जरूरत होगी:
1. ¼ से ½ चम्मच हल्दी पाउडर
2. एक चुटकी काली मिर्च
3. ½ से 1 चम्मच मोरिंगा (सहजन पत्ती) पाउडर
इन तीन चीजों के फायदे
1. हल्दी:
हल्दी में पाए जाने वाला करक्यूमिन एक शक्तिशाली एंटी-इंफ्लेमेटरी तत्व है. यह खून को साफ करता है और शरीर में जमा सूजन को कम करता है. हल्दी हड्डियों की पुरानी जकड़न को भी खोलती है.
2. काली मिर्च:
काली मिर्च हल्दी के असर को 20 गुना तक बढ़ा देती है. यह ब्लड सर्कुलेशन को तेज करती है और मांसपेशियों में गर्माहट बनाए रखती है.
3. मोरिंगा पाउडर:
मोरिंगा में कैल्शियम, आयरन, विटामिन C और प्रोटीन भरपूर मात्रा में होता है. यह हड्डियों को मजबूत बनाता है, थकान कम करता है और जोड़ों में चिकनाहट बढ़ाता है.
कैसे बनाएं यह हर्बल ड्रिंक?
• एक गिलास गुनगुना पानी लें.
• उसमें हल्दी, काली मिर्च और मोरिंगा पाउडर अच्छी तरह मिलाएं.
• अगर स्वाद थोड़ा कड़वा लगे, तो इसमें 1 टेबलस्पून नींबू का रस भी मिला सकते हैं.
• इस ड्रिंक को सुबह खाली पेट पीएं.
• चाहे तो शाम को भी एक बार लिया जा सकता है.
डॉक्टर का कहना है कि इसे कम से कम 15–20 दिन लगातार पीने पर शरीर में हल्कापन महसूस होगा और जोड़ों की जकड़न काफी कम हो जाएगी.
किन लोगों के लिए यह नुस्खा फायदेमंद?
जिन्हें घुटनों में दर्द रहता है
जिनकी हड्डियां कमजोर हैं
जिनका ब्लड सर्कुलेशन कम रहता है
गठिया या गाउट के मरीज
जो लोग थकान और कमजोरी से परेशान रहते हैं
सर्दियों में मांसपेशियां सख्त हो जाती हैं
कुछ अतिरिक्त सावधानियां
• ज्यादा ठंडे मौसम में सुबह की सैर से पहले हल्का वार्मअप जरूर करें.
• बैठे-बैठे काम करते हैं तो हर 30 मिनट में थोड़ी स्ट्रेचिंग करें.
• खाने में तिल, गुड़, मेथी, मूंगफली और ड्राय फ्रूट शामिल करें.
• शरीर को गर्म रखने के लिए पानी भरपूर पिएं.
यह घरेलू नुस्खा सर्दियों में आपकी हड्डियों और जोड़ों के लिए बेहद फायदेमंद साबित हो सकता है. प्राकृतिक चीजें धीरे लेकिन गहराई से असर करती हैं, इसलिए इस ड्रिंक को नियमित रूप से पिएं और शरीर के बदलाव को खुद महसूस करें.
Disclaimer: इस खबर में दी गई दवा/औषधि और स्वास्थ्य से जुड़ी सलाह, एक्सपर्ट्स से की गई बातचीत के आधार पर है. यह सामान्य जानकारी है, व्यक्तिगत सलाह नहीं. इसलिए डॉक्टर्स से परामर्श के बाद ही कोई चीज उपयोग करें. Bharat.one किसी भी उपयोग से होने वाले नुकसान के लिए जिम्मेदार नहीं होगा.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
https://hindi.news18.com/news/lifestyle/health-drink-this-turmeric-black-pepper-moringa-every-morning-to-get-relief-from-knee-stiffness-and-bone-pain-local18-9857431.html







