Last Updated:
Beauty Tips : ब्यूटी पार्लर संचालक कोमल कुमारी ने कहा कि सर्दियों में आप घरेलू उपाय से अपने चेहरे की चमक को बरकरार रख सकते हैं. इसके लिए दूध और ग्लिसरीन का मिश्रण काफी लाभदायक होता है. इसके इस्तेमाल से त्वचा की ऊपरी और अंदरूनी परत दोनों को गहराई से हाइड्रेट करता है.

जमुई जिले के खैरा बाजार में ब्यूटी पार्लर संचालक कोमल कुमारी बताती हैं कि सर्दियों में आप घरेलू उपाय से अपने चेहरे की चमक को बरकरार रख सकते हैं. इसके लिए दूध और ग्लिसरीन का मिश्रण काफी लाभदायक होता है. इसके इस्तेमाल से त्वचा की ऊपरी और अंदरूनी परत दोनों को गहराई से हाइड्रेट करता है और रात भर स्किन को रिपेयर करता है.

कोमल ने बताया कि रात में सोने से पहले अपने चेहरे को साफ पानी से धो लें. इसके बाद सूती कपड़े से चेहरे को पोंछ लें. चेहरा धोने के बाद दो चम्मच कच्चा दूध और कुछ बूंद ग्लिसरीन मिलाकर चेहरे पर लगा लें. कोमल ने बताया कि यह स्किन पर एक नैचुरल प्रोटेक्टिव लेयर बना देता है. यह लेयर ठंड की सूखी हवा से बचाव करती है और स्किन का वाटर बैलेंस बनाए रखती है. सुबह उठते ही आप अपने चेहरे में अलग ताजगी महसूस करेंगे.

कोमल ने बताया कि चेहरे की गंदगी हटाने के लिए क्लिंजर की जगह कच्चा दूध सबसे बेहतर होता है. अगर आप बाहर जाते हैं और लगातार धूप धूल के संपर्क में आपका चेहरा आता है तो इस से आपका चेहरा डल पड़ जाता है. इसके लिए एक कटोरी में कच्चा दूध लेकर रुई भिगोकर उस रुई से चेहरे पर हल्की मसाज करें. फिर एक साफ कपड़े से चेहरे को पोंछ लें. यह प्रक्रिया करते रहें जब तक आपकी रूई में गंदगी दिखती रहे. यह एक नेचुरल क्लिंजर का काम करता है.
Add Bharat.one as
Preferred Source on Google

सर्दी के मौसम में होम मेड फेसपैक का इस्तेमाल चेहरे में नेचुरल ग्लो लाता है. इसके लिए दही, शहद और हल्दी का पतला मिश्रण बना लें. अब इसे चेहरे पर फेस पैक की तरह लगाकर करीब 10 मिनट के लिए छोड़ दें. इसके बाद इसे साफ पानी से धो लें. हफ्ते में कम से कम दो बार ऐसा करने से स्किन में चमक बनी रहती है.

कोमल ने बताया कि सर्दियों में अक्सर लोगों की स्किन ड्राई हो जाती है. इसके लिए रात में सोने से पहले कुछ बूंद बादाम तेल या नारियल तेल चेहरे पर हल्के हाथों से मसाज करें. ठंड के मौसम में तेल से मसाज करने पर खून का बहाव तेज होता है, जिससे चेहरा अंदर से ग्लो करने लगता है. अगर स्किन बहुत ज्यादा ड्राई हो तो बादाम तेल सबसे अच्छा माना जाता है.

कोमल ने बताया कि रात को सोने से पहले अपने चेहरे की देखभाल काफी अच्छे तरीके से करनी चाहिए. रात में चेहरा धोते समय गुनगुने पानी का प्रयोग करें क्योंकि बहुत ठंडा या बहुत गर्म पानी त्वचा को नुकसान पहुंचा सकता है. चेहरे को पोंछते समय रगड़ने के बजाय हल्के-हल्के दबाकर सुखाना चाहिए ताकि नमी बनी रहे और त्वचा को खिंचाव न महसूस हो.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
https://hindi.news18.com/photogallery/lifestyle/health-beauty-tips-the-face-becomes-lifeless-in-the-cold-do-this-one-home-remedy-at-night-your-skin-will-shine-like-glass-in-the-morning-local18-9941728.html







