Thursday, October 16, 2025
27 C
Surat

डायबिटीज का सबसे बड़ा दुश्मन है यह पौधा ! हाई ब्लड शुगर पर लगा देगा लगाम, नाम सुनकर चौंक जाएंगे



Benefits of Insulin Plant: आपने इंसुलिन प्लांट के बारे में जरूर सुना होगा. यह एक पौधा है, तो भारत, श्रीलंका समेत कई एशियाई देशों में पाया जाता है. इसे कई लोग डायबिटीज प्लांट भी कहते हैं और इसका वैज्ञानिक नाम कॉस्टस इग्नियस (Costus Igneus) है. यह औषधीय पौधा है, जिसे डायबिटीज के ट्रीटमेंट में फायदेमंद माना जाता है. कई जगहों पर इंसुलिन के पौधे के पत्ते डायबिटीज के मरीजों के लिए एक नेचुरल ट्रीटमेंट के रूप में इस्तेमाल किए जाते हैं. कई लोग इन पत्तों को सुखाकर चूर्ण बनाकर भी इस्तेमाल करते हैं. इस पौधे में कई परेशानियों से राहत दिलाने वाले गुण होते हैं.

यूएस के नेशनल सेंटर फॉर बायोटेक्नोलॉजी इन्फॉर्मेशन की रिपोर्ट के मुताबिक इंसुलिन प्लांट में कई प्रकार के पोषक तत्व और एंटीऑक्सीडेंट्स पाए जाते हैं, जो शरीर में ब्लड शुगर लेवल को कंट्रोल करने में मदद करते हैं. इंसुलिन प्लांट के पत्तों का नियमित सेवन डायबिटीज को मैनेज करने में मददगार हो सकता है. कुछ रिसर्च में पता चला है कि इंसुलिन प्लांट के पत्ते शरीर में इंसुलिन के प्रोडक्शन को बढ़ाने में मदद करते हैं, जिससे डायबिटीज के मरीजों को राहत मिल सकती है. हालांकि इस संबंध में ज्यादा रिसर्च की जरूरत है, ताकि इसकी प्रभावशीलता को प्रमाणित किया जा सके.

इंसुलिन प्लांट का सेवन करने से शरीर के सेहत पर पॉजिटिव असर देखने को मिल सकता है. इसके पत्तों में एंटी-इंफ्लेमेटरी और एंटी-बैक्टीरियल गुण होते हैं, जो शरीर को संक्रमण और सूजन से बचाने में मदद करते हैं. इसके अलावा यह पौधा लिवर की फंक्शनिंग को सुधारने में भी मदद करता है, जो शरीर से टॉक्सिक एलीमेंट्स को बाहर निकालने में सहायक होता है. इस प्रकार इंसुलिन प्लांट का सेवन न केवल डायबिटीज को नियंत्रित करने में मदद कर सकता है, बल्कि यह शरीर की संपूर्ण स्वास्थ्य स्थिति को भी बेहतर बना सकता है.

इंसुलिन प्लांट के सेवन का तरीका भी सरल है. इसके पत्तों को ताजा खाया जा सकता है या फिर इन्हें सूखा कर चूर्ण बना लिया जाता है. इसके अलावा कुछ लोग इसके पत्तों का रस भी निकालकर नियमित रूप से पीते हैं. हालांकि इसका सेवन करते समय ध्यान रखना चाहिए कि यह केवल एक सहायक उपाय है और इसे डॉक्टर की सलाह के बिना नहीं लिया जाना चाहिए. डायबिटीज एक गंभीर बीमारी है, और इसका इलाज विशेषज्ञ की देखरेख में ही होना चाहिए. इंसुलिन प्लांट को दवाओं के साथ सप्लीमेंट के तौर पर इस्तेमाल किया जा सकता है, लेकिन इसे दवा का विकल्प नहीं माना जा सकता है.

यह भी पढ़ें- तेजी से फैल रहा यह जानलेवा कैंसर ! अब तक लाखों लोगों पर कर चुका अटैक, मगर भारत के लिए ‘अच्छी खबर’


.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.

https://hindi.news18.com/news/lifestyle/health-insulin-plant-natural-remedy-for-diabetes-reduce-blood-sugar-know-how-to-use-insulin-leaves-8893219.html

Hot this week

Topics

spot_img

Related Articles

Popular Categories

spot_imgspot_img