Last Updated:
Saunf Benefits: सौंफ का पानी पाचन तंत्र को मजबूत करने, वजन घटाने और शरीर को डिटॉक्स करने में मदद करता है. यह महिलाओं के स्वास्थ्य के लिए भी बेहद लाभकारी है. जानिए सौंफ का पानी पीने के फायदे, सही समय, बनाने की विधि और जरूरी सावधानियां, ताकि इसका अधिकतम लाभ सुरक्षित रूप से लिया जा सके.

सौंफ का पानी पाचन तंत्र को बेहतर बनाने और सुधारने में बहुत बड़ा योगदान दे सकता हैं. इसमें मौजूद फाइबर और एंटीऑक्सीडेंट गुण गैस, अपच और एसिडिटी की समस्या को कम करने में मदद करते हैं. यह आंतों को शांत करता है और भोजन को आसानी से पचाने में बेहद लाभकारी और गुणकारी है.

सौंफ का पानी वजन कम करने की कोशिश कर रहे लोगों के लिए एक आसान और प्रभावी घरेलू उपाय माना जाता है. यह मेटाबॉलिज्म को सक्रिय करता है और शरीर में जमा अतिरिक्त चर्बी को धीरे-धीरे कम करने में मदद करता है. इसके नियमित सेवन से भूख पर भी नियंत्रण पाया जा सकता है.

सौंफ का पानी महिलाओं के स्वास्थ्य के लिए विशेष रूप से लाभकारी होता है. यह पीरियड्स के दौरान होने वाले दर्द, ऐंठन और सूजन को कम करने में मदद करता है. साथ ही, हार्मोन संतुलन बनाए रखने में सहायक है, जिससे मूड स्विंग और थकान कम होती है.
Add Bharat.one as
Preferred Source on Google

सौंफ का पानी शरीर को डिटॉक्स करने में भी सहायक होता है. यह पेशाब के माध्यम से शरीर से विषैले तत्वों को बाहर निकालता है और किडनी को स्वस्थ बनाए रखने में मदद करता है. यूरिन से जुड़ी जलन या बार-बार संक्रमण की समस्या में भी यह काफी फायदेमंद है.

राजकीय आयुर्वेदिक चिकित्सालय, नगर बलिया की पांच वर्ष अनुभवी चिकित्साधिकारी डॉ. वंदना तिवारी के अनुसार, सौंफ का पानी सुबह खाली पेट पीना सबसे अधिक लाभकारी होता है. इसके अलावा, इसे रात में सोने से पहले भी लिया जा सकता है. हालांकि, दिन में एक गिलास से अधिक सेवन नहीं करना चाहिए.

अधिक मात्रा में सौंफ का पानी पीने से कुछ लोगों में लो ब्लड प्रेशर या एलर्जी की समस्या हो सकती है. इसलिए संतुलित मात्रा में ही इसका सेवन करना चाहिए. किसी पुरानी बीमारी की स्थिति में डॉक्टर की सलाह लेना आवश्यक है, अन्यथा यह कुछ परिस्थितियों में हानिकारक भी हो सकता है.

सौंफ का पानी बनाने के लिए एक चम्मच सौंफ को एक गिलास पानी में रातभर भिगो दें. सुबह इस पानी को हल्का उबालकर छान लें और गुनगुना सेवन करें. नियमित सेवन से कुछ ही दिनों में इसके सकारात्मक प्रभाव दिखाई देने लगते हैं.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
.
https://hindi.news18.com/photogallery/lifestyle/health-saunf-ka-pani-peene-ke-fayde-aur-sahi-tarika-local18-9961743.html







